घोटालों का लगाया आरोप
सत्तारूढ़ सरकार पर अपने हमलों को तेज करते हुए अमित शाह ने कहा कि उन्होंने 1,000 करोड़ का मनरेगा घोटाला, भूमि घोटाला, खनन घोटाला किया है, उन्होंने कहा, “वे घोटाले में डूबी सरकार हैं।” केंद्रीय गृह मंत्री ने जोर देकर कहा कि ‘मोदी गारंटी पत्थर की लेकर होती है।’ “जब हमारी सरकार आएगी, तो हम अपने ‘संकल्प पत्र’ को लागू करेंगे। हम अपनी सभी गारंटियों को पूरा करेंगे। हमने वादा किया है कि महिलाओं के बैंक खातों में 2,100 रुपये जमा किए जाएंगे। देश भर में गैस की कीमतों के बावजूद, इसकी कीमत 500 रुपये से अधिक नहीं होगी और दिवाली और रक्षा बंधन पर भाजपा की सरकार दो मुफ्त गैस सिलेंडर देगी,” अमित शाह ने कहा। उन्होंने कहा, “जब भाजपा की सरकार आएगी, तो युवाओं को 2,000 रुपये मिलेंगे, किसानों का धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा जाएगा और विकलांगों और विधवाओं के लिए पेंशन में 2,500 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी।”
घुसपैठ के मुद्दे पर बोले शाह
घुसपैठ के मुद्दे पर बोलते हुए शाह ने कहा कि वे झारखंड के लोगों का भोजन और रोजगार छीन रहे हैं। उन्होंने कहा, “वे आदिवासी महिलाओं से 2-3 बार शादी करते हैं और उनकी जमीन पर कब्जा कर लेते हैं। जब भाजपा सत्ता में आएगी, तो हम यहां से हर घुसपैठिए को ढूंढ़कर बाहर निकाल देंगे।” झारखंड में पहले चरण का चुनाव बुधवार को होना है और दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को होना है। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। पिछले विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 30 सीटें जीती थीं, भाजपा ने 25 और कांग्रेस ने 16 सीटें जीती थीं।