scriptJharkhand Assembly Elections: पहले चरण की 43 सीटों पर वोटिंग जारी, PM मोदी की अपील- पहले मतदान, फिर जलपान! | Jharkhand Assembly Elections: First phase of voting continues, voting is taking place on 43 seats | Patrika News
राष्ट्रीय

Jharkhand Assembly Elections: पहले चरण की 43 सीटों पर वोटिंग जारी, PM मोदी की अपील- पहले मतदान, फिर जलपान!

Jharkhand Assembly Elections: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। पहले चरण में 81 में से 43 सीटों पर सुबह 7 बजे वोटिंग हो रही है।

नई दिल्लीNov 13, 2024 / 10:47 am

Shaitan Prajapat

Jharkhand Assembly Elections: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। पहले चरण में 81 में से 43 सीटों पर सुबह 7 बजे वोटिंग हो रही है। मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा। दूसरे चरण में 38 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव परिणाम 23 नवंबर को महाराष्ट्र के साथ ही आएंगे। झारखंड में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी, 2025 को समाप्त हो रहा है। राज्य में 950 बूथ ऐसे भी हैं, जहां मतदान का समय शाम 4 बजे तक के लिए ही होगा।

43 सीटों के लिए 15344 मतदान केंद्र

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए व्यापक तैयारी की गई है। कुल 15,344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 683 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें से 73 महिला उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं।
पहले चरण की सीटों का विवरण:
43 विधानसभा सीटों में से:
17 सीटें सामान्य वर्ग के लिए हैं।
20 सीटें अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित हैं।
6 सीटें अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें

By-elections: 10 राज्यों की 31 विधानसभा, वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव जारी

प्रधानमंत्री मोदी की अपील- पहले मतदान, फिर जलपान!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सुबह सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों से मतदान करने की अपील की है। पीएम मोदी ने कहा, झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान!

सुरक्षा व्यवस्था

चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण बनाने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 200 कंपनियां तैनात की गई हैं। मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। निर्वाचन आयोग ने सुनिश्चित किया है कि सभी प्रक्रिया सुचारू रूप से हो और किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो।

Hindi News / National News / Jharkhand Assembly Elections: पहले चरण की 43 सीटों पर वोटिंग जारी, PM मोदी की अपील- पहले मतदान, फिर जलपान!

ट्रेंडिंग वीडियो