मिली जानकारी के मुताबिक, एक मिनी बस के डोडा के पास खाई में गिरने से यह हादसा हुआ। केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने इस बात की जानकारी दी है। एक मिनी बस ठथरी से डोडा की ओर जा रही थी, तभी चालक ने सुई ग्वारी में अपना नियंत्रण खो दिया और मिनी बस चिनाब नदी के किनारे एक गहरी खाई में गिर गई। वाहन में यात्रा कर रहे 11 यात्रियों के मारे जाने और दस से बारह लोगों के घायल होने की खबर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे को लेकर दुख जताया है। इसके साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनों और घायलों के लिए मदद राशि का भी ऐलान किया। पीएमओ ने जम्मू-कश्मीर में हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को PMNRF की ओर से दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए ममद राशि दिए जाने की घोषणा की।
यह भी पढ़ेँः
Jammu Kashmir: बारामूला में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, मजदूर की हत्या में था शामिल इससे पहले केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के डोडा में ठथरी के पास एक सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है। सिंह ने कहा कि अभी-अभी डीसी डोडा विकास शर्मा से बात की है। घायलों को जीएमसी डोडा ले जाया जा रहा है। आगे जो भी सहायता की आवश्यकता होगी वो उपलब्ध कराई जाएगी।