scriptशोपियां में आतंकी हमले में मारे गए कश्मीरी पंडित की पत्नी को मिलेगी सरकारी नौकरी, LG ने परिजनों से की मुलाकात | Jammu Kashmir: LG Announces Govt job to widow of slain Kashmiri Pandit | Patrika News
राष्ट्रीय

शोपियां में आतंकी हमले में मारे गए कश्मीरी पंडित की पत्नी को मिलेगी सरकारी नौकरी, LG ने परिजनों से की मुलाकात

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज शोपियां जिले में बीते दिनों आतंकी हमले में मारे गए कश्मीरी पंडित के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने यह घोषणा की कि कश्मीरी पंडित की विधवा को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

Nov 04, 2022 / 08:05 pm

Prabhanshu Ranjan

jammu_kashmir_lg_meet_puran_family.jpg

Jammu Kashmir: LG Announces Govt job to widow of slain Kashmiri Pandit

Jammu Kashmir News: पिछले महीने जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 15 अक्टूबर को शोपियां के चौधरीगुंड गांव में आतंकवादियों ने पूरन कृष्ण भट्ट नामक कश्मीर पंडित को उनके घर के बाहर गोली मार दी थी। पूरन कृष्ण भट्ट की हत्या के बाद कश्मीर में रह रहे कश्मीरी पंडितों में भय का माहौल बन गया था।

आज जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकी हमले में मारे गए कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट्ट के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने यह घोषणा की कि कश्मीरी पंडित की विधवा को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों द्वारा मारे गए कश्मीरी पंडित की विधवा को सरकारी नौकरी मिलेगी।

 

https://twitter.com/OfficeOfLGJandK/status/1588449372928643072?ref_src=twsrc%5Etfw


मुलाकात के बाद उपराज्यपाल ने एक ट्वीट में कहा, “शहीद श्री पूरन कृष्ण भट जी के परिवार के सदस्यों से उनके जम्मू स्थित आवास पर मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की। प्रशासन उनकी पत्नी को स्थायी सरकारी नौकरी और परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करे।” इससे पहले पूरन कृष्ण भट्ट की हत्या के दिन भी उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट कर कहा था कि पीड़ित परिवार के प्रति उनकी हार्दिक संवेदना है। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि इस हमले में शामिल आतंकियों और उनका साथ देने वाले अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।


दूसरी ओर पूरन भट्ट की हत्या के बाद घाटी के लोगों में जबरदस्त गुस्सा दिखा था। सड़कों पर उतरकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। शोपियां के रहने वाले पूरन चौधरी गुंड इलाके में अपने दो बच्चों, पत्नी और पिता के साथ रहते थे। उनके पिता का नाम तिरक नाथ भट्ट है। उन्हें तब गोली मारी गई थी जब वो सेब बागान के लिए जा रहे थे। उनकी हत्या की जिम्मेदारी आतंकी संगठन KFF ने ली थी।

Hindi News / National News / शोपियां में आतंकी हमले में मारे गए कश्मीरी पंडित की पत्नी को मिलेगी सरकारी नौकरी, LG ने परिजनों से की मुलाकात

ट्रेंडिंग वीडियो