scriptJammu-Kashmir Elections: कांग्रेस ने जारी की 6 प्रत्याशियों की सूची, जानिए किसे कहां से मिला टिकट? | Jammu-Kashmir Elections: Congress released the list of 6 candidates | Patrika News
राष्ट्रीय

Jammu-Kashmir Elections: कांग्रेस ने जारी की 6 प्रत्याशियों की सूची, जानिए किसे कहां से मिला टिकट?

Jammu-Kashmir Assembly Elections को लेकर कांग्रेस (Congress) ने अपने 6 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। दरअसल, पार्टी ने दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए इन उम्मीदवारों की सूची जारी की है।

जम्मूSep 03, 2024 / 01:08 pm

Ashib Khan

Jammu-Kashmir Assembly Elections: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu-Kashmir Assembly Elections) को लेकर कांग्रेस (Congress) ने अपने 6 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। दरअसल, पार्टी ने दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए इन उम्मीदवारों की सूची जारी की है। कांग्रेस ने रियासी से मुमताज खान, सेंट्रल शाल्टेंग से तारिक हमीद कर्रा, श्री माता वैष्णो देवी से भूपेंद्र जामवाल, थन्नामंडी से शब्बीर अहमद खान, रजौरी से इफ्तकार अहमद और सुरनकोट से मोहम्मद शाहनवाज चौधरी को चुनाव में उतारा है। 

कांग्रेस और एनसी में हुआ गठबंधन

बता दें कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) में गठबंधन हुआ है। गठबंधन के तहत कांग्रेस 32 सीटों पर और नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं सीपीआई (एम) और पैंथर्स के खाते में एक-एक सीट देने पर सहमति बनी थी। इसके अलावा पांच सीटों पर दोनों दल अपने-अपने प्रत्याशी उतारेंगे। 
congress list

तीन चरणों में होगा मतदान

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होगा। पहला चरण 18 सितंबर को, दूसरा चरण 25 सितंबर को और तीसरा चरण एक अक्टूबर को होगा। वहीं 8 अक्टूबर को विधानसभा चुनावों के परिणाम घोषित किए जाएंगे।

Hindi News / National News / Jammu-Kashmir Elections: कांग्रेस ने जारी की 6 प्रत्याशियों की सूची, जानिए किसे कहां से मिला टिकट?

ट्रेंडिंग वीडियो