कश्मीर में आतंकी की नई खेप तैयार कर रहा आतंकी
कश्मीर में आतंक की फसल पूरी तरह से साफ हो चुकी है। ऐसे में आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा ने नई रणनीति के तहत अब काम कर रहा है। पाकिस्तानी आतंकी सुमामा उर्फ इलियास उर्फ बाबर को आतंकियों की नई खेप तैयार करने का काम सौंप गया है। वहीं इसके विरूद्ध कार्रवाई करते हुए जम्मू कश्मीर पुलिस ने अभियान छोड़ रखा है। इसमें ग्राउंड ह्यमून इंटेलीजेंस नेटवर्क की भी पूरी मदद ली जा रही है।
जिहादी मानसिकता पैदा करता है बाबर
आतंकी बाबर सोशल मीडिया के माध्यम से कश्मीर के युवाओं को बरगला रहा है। उनके अंदर जिहादी मानसिकता पैदा कर रहा है। इंटेलीजेंस यूनिट ने इस बारे में पूरी जानकारी एकत्र की है। यह आतंकी जेहाद के नाम पर कई आतंकी संगठनों का वित्तीय पोषण भी कर रहा है। आतंकियों तक हथियार और रसद पहुंचाने का भी इंतजाम कर रहा है।