गृहमंत्री अमित शाह ने किए थे तीन वादे
उमर ने कहा कि प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री (Amit Shah) और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों ने जम्मू-कश्मीर में तीन कदम उठाने का वादा किया था जिसमें परिसीमन, चुनाव और राज्य का दर्जा शामिल था। परिसीमन हो चुका है। अब चुनाव भी हो चुके हैं। केवल राज्य का दर्जा बचा है, जिसे बहाल किया जाना चाहिए। उमर ने कहा कि एनसी की गुरुवार को विधायक दल की बैठक होगी। इसके बाद गठबंधन सहयोगियों की बैठक होगी, जिसमें गठबंधन नेता का चुनाव किया जाएगा। इसके बाद उपराज्यपाल के सामने सरकार गठन का दावा पेश किया जाएगा।
उमर ने विधायक मनोनीत नहीं करने की सलाह
उमर ने उपराज्यपाल को पांच विधायक मनोनीत नहीं करने की सलाह दी है। उमर ने कहा कि उन्हें केवल विपक्ष में बैठने के लिए नामित किया जाएगा, जिससे विवाद होगा। तब फिर हमें सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना होगा जबकि, हम केंद्र के साथ सौहार्द्रपूर्ण संबंध रखना चाहते हैं। चुनाव जीतने वाले कुछ निर्दलीय पहले से ही हमारे संपर्क में हैं। इन चुनावी वादे पूरा करना दूर की कौड़ी