BJP की हार पर बोले जयराम महतो
जयराम महतो जब सदन जा रहे थे तब मीडिया से हुई बातचीत में उनसे BJP की हार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”बीजेपी अपनी उदासीनता के कारण हारी है। वह अपनी दिल्ली की नीति के कारण ही झारखंड में हारी है। अगर वह झारखंड आ रहे हैं तो उन्हें झारखंडी बनकर आना चाहिए, सूट-बूट में नहीं बल्कि झारखंडी लोगों के हिसाब से आना चाहिए था बीजेपी को यहां अपनी नीति के कारण ही हार का सामना करना पड़ा है।”
आगे की रणनीति पर बात
रणनीति पर पूछे जाने पर जयराम बोले, ”यह तो उनका व्यवहार तय करेगा। हेमंत सोरेन सरकार में हैं, जिन विषयों को हम उठाएंगे, जिन विषयों को हम रखेंगे अगर उस दिशा में काम होगा। उसमें कोई व्यवधान नहीं होगा, तो इस बारे में सोचा जाएगा। नहीं तो भविष्य के गर्भ में बहुत कुछ होता है।”