script‘कांग्रेस को समझना चाहिए कि…’ ममता और राहुल के बीच बंट गईं विपक्षी पार्टियां, अब कौन थामेगा INDIA गठबंधन की कमान? | Opposition parties divided between Mamata banerjee Rahul gandhi who will take command of INDIA alliance Congress aap rjd lalu prasad yadav shivsena | Patrika News
राष्ट्रीय

‘कांग्रेस को समझना चाहिए कि…’ ममता और राहुल के बीच बंट गईं विपक्षी पार्टियां, अब कौन थामेगा INDIA गठबंधन की कमान?

India Alliance Leadership: इंडिया गठबंधन में नेतृत्व के मुद्दे को लेकर अब सियासी घमासान तेज हो गया है। पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने इंडिया ब्लॉक के लीडरशिप की इच्छा जताई थी। कई बड़े नेताओं ने CM ममता का समर्थन किया है।

नई दिल्लीDec 10, 2024 / 02:55 pm

Akash Sharma

India Alliance Leadership

India Alliance Leadership

INDIA Alliance Leadership: इंडिया गठबंधन में नेतृत्व के मुद्दे को लेकर अब सियासी घमासान तेज हो गया है। पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने इंडिया ब्लॉक के लीडरशिप की इच्छा जताई थी। कई बड़े नेताओं ने CM ममता का समर्थन किया है। हालांकि, कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताई है। RJD प्रमुख लालू यादव ने भी ममता के नाम का समर्थन कर दिया है। सपा (SP) और शिवसेना (UBT) ने भी ममता के नाम का समर्थन किया है। दिल्ली के पूर्व सीएम और AAP पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और NCP के शरद पवार के बीच आज बैठक होगी। इस मीटिंग में इंडिया अलायंस के नेतृत्व को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
Congress Leader Rahul Gandhi and West Bengal CM Mamata Banerjee
Congress Leader Rahul Gandhi and West Bengal CM Mamata Banerjee

इंडिया ब्लॉक इस मुद्दे पर चर्चा कर रहा है- संजय राउत

शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, ‘कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है, इसके लोकसभा में सबसे ज्यादा सांसद हैं, लेकिन हम किसी ऐसे व्यक्ति के मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं जो इंडिया ब्लॉक के नेतृत्व को समय दे सके। इंडिया ब्लॉक इस मुद्दे पर चर्चा कर रहा है। कांग्रेस के साथ हमारे सौहार्दपूर्ण संबंध हैं। इसके साथ ही नवीन पटनायक को भी इंडिया ब्लॉक में शामिल किया जा सकता है।’

कांग्रेस की लीडरशीप में इंडिया अलायंस फेल हो गया है- TMC सांसद

TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, ‘कांग्रेस को समझना चाहिए कि कांग्रेस की लीडरशीप में इंडिया ब्लॉक फेल हो गया है। ममता बनर्जी अगर इसकी लीडर बनेंगी तो ज्यादा अच्छा होगा। कांग्रेस को अपना EGO हटा देना चाहिए। ममता बनर्जी सबसे बड़ी नेता हैं। ममता बनर्जी को पता है कि कैसे राजनीतिक लड़ाई लड़ी जाती है। कांग्रेस ने अपने EGO के चक्कर में ममता बनर्जी को हटाया था।

ममता बनर्जी को ही नेता चुना जाना चाहिए- लालू प्रसाद

RJD नेता लालू प्रसाद यादव ने कहा,’ ‘पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को INDIA गठबंधन का नेता चुना जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विरोध का कोई मतलब नहीं है। लालू यादव ने जोर देकर कहा कि बिहार में होने वाले अगले चुनाव में उनकी पार्टी सत्ता में आएगी। ममता को ही नेता बनाया जाना चाहिए।’

बंगाल सीएम के नाम पर कोई आपत्ति नहीं- तेजस्वी यादव

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि उन्हें तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी समेत INDAI ब्लॉक के किसी भी सीनियर लीडर द्वारा गठबंधन का नेतृत्व करने पर कोई आपत्ति नहीं है। हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा कि इस निर्णय पर सबकी सहमति से पहुंचा जाना चाहिए।

सीएम ममता बनर्जी ने जताई थी यह इच्छा

ममता बनर्जी ने कहा, “मैंने इंडिया ब्लॉक का गठन किया था, अब मोर्चा का नेतृत्व करने वालों पर इसका प्रबंधन करने की जिम्मेदारी है। अगर वे इसे नहीं चला सकते, तो मैं क्या कर सकती हूं? मैं सिर्फ इतना कहूंगी कि सभी को साथ लेकर चलना होगा.” पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ये बयान हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में INDIA ब्लॉक के खराब प्रदर्शन के बाद आया था।

Hindi News / National News / ‘कांग्रेस को समझना चाहिए कि…’ ममता और राहुल के बीच बंट गईं विपक्षी पार्टियां, अब कौन थामेगा INDIA गठबंधन की कमान?

ट्रेंडिंग वीडियो