राष्ट्रीय

‘..मेकअप धूल जाता तो पता नहीं चलता, कंगना है या उनकी अम्मा’, इस कैबिनेट मंत्री की फिसली जुबान

हिमाचल के राजस्व मंत्री जगत नेगी ने कहा कि कंगना रनौत बारिश के दौरान नहीं आना चाहती थीं क्योंकि उनका मेकअप खराब हो जाता

नई दिल्लीSep 04, 2024 / 04:31 pm

Anish Shekhar

हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत नेगी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत पर जुबान फिसल गई। नेगी ने कहा कि कंगना ने हिमाचल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा बारिश कम होने के बाद किया “क्योंकि उनका मेकअप खराब हो जाता”। रनौत हिमाचल के मंडी से भाजपा सांसद हैं। “जब सब कुछ ठीक हो गया… तो वह वहां पहुंचीं। वह बारिश के दौरान नहीं आना चाहती थीं क्योंकि उनका मेकअप खराब हो जाता। और फिर किसी को पता नहीं चलता कि वह कंगना हैं या उनकी मां,” नेगी ने राज्य विधानसभा में मुस्कुराते हुए कहा।
जगत नेगी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने पहाड़ी राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा बारिश कम होने के बाद ही किया था “क्योंकि (अन्यथा) उनका मेकअप खराब हो जाता”। सुश्री रनौत हिमाचल के मंडी से भाजपा सांसद हैं।
विधानसभा में नेगी ने मुस्कुराते हुए कहा, “जब सब कुछ ठीक हो गया… तो वह वहां पहुंच गईं। वह बारिश के दौरान नहीं आना चाहती थीं क्योंकि उनका मेकअप खराब हो जाता। और फिर कोई नहीं जान पाता कि वह कंगना हैं या उनकी मां।” उन्होंने आगे कहा, “वह आईं, मगरमच्छ के आंसू बहाए और चली गईं,” जबकि उनके पीछे एक विधायक हंस रहा था। भाजपा की राज्य इकाई ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए एक्स पर पोस्ट किया, “कांग्रेस सरकार के मंत्री जगत नेगी के मूल्यों को देखिए… वह विधानसभा के अंदर भी नारी शक्ति का अपमान कर रहे हैं।”

Hindi News / National News / ‘..मेकअप धूल जाता तो पता नहीं चलता, कंगना है या उनकी अम्मा’, इस कैबिनेट मंत्री की फिसली जुबान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.