scriptHaryana: ‘वक्त है बदलाव का…’, CM खट्टर के इस्तीफे पर आई कांग्रेस की प्रतिक्रिया | It's time for change Congress reaction on resignation of Haryana CM Manohar Lal Khattar | Patrika News
राष्ट्रीय

Haryana: ‘वक्त है बदलाव का…’, CM खट्टर के इस्तीफे पर आई कांग्रेस की प्रतिक्रिया

Haryana Politics: हरियाणा में इस तरह से हुए बदलाव पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि ये समय बदलाव का है।

Mar 12, 2024 / 03:26 pm

Prashant Tiwari

 It's time for change Congress reaction on resignation of Haryana CM Manohar Lal Khattar

 

हरियाणा की राजनीति में मंगलवार को उस वक्त खलबली मच गई, जब सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ अपने पद से इस्तीफे का ऐलान किया। इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था। वहीं, हरियाणा में अचानक से इस तरह से हुए बदलाव पर अब कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस ने केंद्र व राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है।

 

वक्त है बदलाव का

हरियाणा में इस तरह से हुए बदलाव पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि हरियाणा में अराजकता किसानों, युवाओं और पहलवानों से संबंधित मुद्दों पर लोगों के बढ़ते गुस्से का प्रतिबिंब है। यह बदलाव का समय है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “हरियाणा में जो अराजकता हम देख रहे हैं वह आने वाले समय में देश में भी ऐसा ही होने वाला है। इसके साथ ही कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा कि यह बदलाव का समय है और राज्य व केंद्र की भाजपा सरकार ने देश के युवाओं को धोखा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उन्हें न्याय दिलाएगी।

cm.jpg

 

आज ही होगा नए मंत्रिमंडल का गठन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा में आज ही शाम 5 बजे नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। बीजेपी विधायक दल की बैठक में लोकसभा सांसद और हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष नायब सैनी को अपना नया नेता चुना है। बता दें कि इससे पहले खट्टर मंत्रिमंडल में 14 मंत्री शामिल थे, जिनमें खट्टर और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जेजेपी के तीन सदस्य शामिल थे। सभी ने इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल के आवास पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नए मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के साथ शपथ लेंगे।

लोकसभा चुनाव में सीटों को लेकर टूटा गठबंधन

दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे को लेकर भाजपा और जननायक जनता पार्टी में सहमती नहीं बन पा रही थी। दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर दरार उभरने लगी थी। कुछ समय पहले ही मनोहर लाल खट्टर ने सूबे के सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।

Hindi News / National News / Haryana: ‘वक्त है बदलाव का…’, CM खट्टर के इस्तीफे पर आई कांग्रेस की प्रतिक्रिया

ट्रेंडिंग वीडियो