अचानक ठप हो गई वेबसाइट
सोमवार सुबह जब एसी क्लास के तत्काल टिकट बुकिंग के समय आईआरसीटीसी की वेबसाइट ठीक से काम नहीं कर पा रही थी। वेबसाइट पर लॉगिन करने पर “डाउनटाइम” का मैसेज आ रहा है। बताया गया कि ई-टिकटिंग सेवा मेंटेनेंस के कारण कुछ समय के लिए सेवा को बंद रखा गया है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट का ठप होना यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस घटना ने रेलवे प्रशासन और आईआरसीटीसी की सेवाओं पर सवाल खड़े किए हैं। 24 घंटे तक नहीं बनेगा नया अकाउंट
हालांकि IRCTC की सेवाएं पहले की तरह काम करना शुरू हो गई है। प्लेटफॉर्म ने बताया है कि आज 9 दिसंबर की शाम 4 बजे से लेकर अगले 24 घंटे तक 10 दिसंबर शाम 4 बजे तक यात्रियों को नया अकाउंट नहीं बना सकेंगे। इस दौरान नए रजिस्ट्रेशन के अलावा मौजूदा अकाउंट का पासवर्ड बदलने का विकल्प नहीं मिलेगा। फिलहाल सेवाएं शुरू हो गई हैं और अब यात्री पहले की तरह बुकिंग कर सकते हैं।