scriptIRCTC की सेवाएं अचानक हुई ठप, 24 घंटे तक नहीं कर पाएंगे ये काम | IRCTC services were halted for entire hour, new accounts will not be created for 24 hours | Patrika News
राष्ट्रीय

IRCTC की सेवाएं अचानक हुई ठप, 24 घंटे तक नहीं कर पाएंगे ये काम

IRCTC: भारतीय रेलवे की ई-टिकटिंग सेवा प्रदान करने वाली आईआरसीटीसी की वेबसाइट सोमवार को अचानक ठप हो गई।

नई दिल्लीDec 09, 2024 / 03:49 pm

Shaitan Prajapat

IRCTC: भारतीय रेलवे की ई-टिकटिंग सेवा प्रदान करने वाली आईआरसीटीसी की वेबसाइट सोमवार को अचानक ठप हो गई। इससे देशभर में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तत्काल टिकट बुकिंग के लिए वेबसाइट के बंद होने की वजह से यात्रियों में नाराजगी है। बड़ी संख्या में लोग बुकिंग नहीं कर पाए रहे तो कई यात्री बुकिंग कैंसल नहीं कर पा रहे है। लंबे वक्त तक वेबसाइट पर डाउनटाइम का मेसेज दिखता रहा। में​टनेंस कार्य की वजह से आईआरसीटीसी की सेवाएं बाधित रही। हालांकि अब ऐप और वेबसाइट ठीक से काम कर रही है।

अचानक ठप हो गई वेबसाइट

सोमवार सुबह जब एसी क्लास के तत्काल टिकट बुकिंग के समय आईआरसीटीसी की वेबसाइट ठीक से काम नहीं कर पा रही थी। वेबसाइट पर लॉगिन करने पर “डाउनटाइम” का मैसेज आ रहा है। बताया गया कि ई-टिकटिंग सेवा मेंटेनेंस के कारण कुछ समय के लिए सेवा को बंद रखा गया है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट का ठप होना यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस घटना ने रेलवे प्रशासन और आईआरसीटीसी की सेवाओं पर सवाल खड़े किए हैं।
यह भी पढ़ें

ठगी कैसे करते है जंप्ड डिपॉजिट स्कैम? जानिए बचाव के उपाय, कहां करें शिकायत


24 घंटे तक नहीं बनेगा नया अकाउंट

हालांकि IRCTC की सेवाएं पहले की तरह काम करना शुरू हो गई है। प्लेटफॉर्म ने बताया है कि आज 9 दिसंबर की शाम 4 बजे से लेकर अगले 24 घंटे तक 10 दिसंबर शाम 4 बजे तक यात्रियों को नया अकाउंट नहीं बना सकेंगे। इस दौरान नए रजिस्ट्रेशन के अलावा मौजूदा अकाउंट का पासवर्ड बदलने का विकल्प नहीं मिलेगा। फिलहाल सेवाएं शुरू हो गई हैं और अब यात्री पहले की तरह बुकिंग कर सकते हैं।

Hindi News / National News / IRCTC की सेवाएं अचानक हुई ठप, 24 घंटे तक नहीं कर पाएंगे ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो