ये आईपीओ आएंगे
ब्रेनबीज सॉल्यूशंस: क्लोदिंग ब्रांड फस्र्टक्राइ की पेरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस का 2527 करोड़ रुपए का आईपीओ 6 अगस्त को खुलेगा। निवेशक इसे 8 अगस्त तक सब्सक्राइब कर पाएंगे। इसका प्राइस बैंड 440 रुपए से 465 रुपए के बीच है। कंपनी 13 अगस्त को शेयर बाजार में लिस्ट होगी।यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस: ई-कॉमर्स एसएएएस प्लेटफॉर्म यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस का 276 करोड़ रुपए का आईपीओ 6 से 8 अगस्त तक खुला रहेगा। इसके शेयर का प्राइस बैंड 102 रुपए से 108 रुपए के बीच है।
एस्थेथिक इंजीनियर्स: यह एसएमई आईपीओ 8 अगस्त से 12 अगस्त तक खुला रहेगा। कंपनी ने प्रति शेयर इश्यू प्राइस 55 से 58 रुपए के बीच तय किया है। कंपनी 26.47 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है।