scriptभारत में Google Maps जांच के घेरे में, UP में निर्माणाधीन पुल से कार गिरने से हुई थी 3 की मौत | Investigation of Google Maps in India, 3 people died in UP when car fell from incomplete bridge | Patrika News
राष्ट्रीय

भारत में Google Maps जांच के घेरे में, UP में निर्माणाधीन पुल से कार गिरने से हुई थी 3 की मौत

Google Maps: पुलिस ने नेविगेशन ऐप के एक अधिकारी और सरकारी लोक निर्माण विभाग के अन्य लोगों से पूछताछ की। गूगल ने कहा है कि वह जांच कर रहे भारतीय अधिकारियों की मदद कर रहे है।

नई दिल्लीNov 27, 2024 / 02:50 pm

Shaitan Prajapat

Google Maps: भारत में गूगल मैप्स जांच के घेरे में है। बीते दिनों उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में निर्माणाधीन पुल से कार गिरने जाने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। गूगल ने कहा है कि वह इस मामले की जांच कर रहे भारतीय अधिकारियों की मदद कर रहे है। कथित तौर पर गूगल मैप्स पर बताए गए रास्ते पर चलने की वजह से अधूरे पुल से गिर गए थे।

भारत में गूगल मैप्स की जांच

बताया जा रहा है कि ये लोग एक शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। रविवार की सुबह उनकी कार एक अधूरे पुल से रामगंगा नदी में गिर गई थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार चालक ने गूगल मैप्स के जरिए रास्ता चुने थे। पुलिस ने नेविगेशन ऐप के एक अधिकारी और सरकारी लोक निर्माण विभाग के अन्य लोगों से पूछताछ की।

गूगल ने दिया ये जवाब

गूगल के प्रवक्ता ने एएफपी को ईमेल के जरिए दिए गए बयान में बताया कि हमारी गहरी संवेदनाएं परिवारों के साथ हैं। हम अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और मामले की जांच में अपना सहयोग दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Forbes List 2024: दुनिया के टॉप 100 अमीरों की लिस्ट में ये 7 भारतीय शामिल, जानें पहले नंबर पर कौन?


केरल में भी हो चुका है ऐसा हादसा

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले साल बाढ़ के दौरान पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। आपको बता दें कि इस प्रकार की घटना केरल में भी हो चुकी है। एक साल पहले केरल में दो डॉक्टरों की मौत हो गई थी। उन्होंने अपनी कार ऐप से रास्ता चुना था और उनकी गाड़ी पेरियार नदी में गिर गई थी।

Hindi News / National News / भारत में Google Maps जांच के घेरे में, UP में निर्माणाधीन पुल से कार गिरने से हुई थी 3 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो