गांवों में तेजी से बढ़ी यूजर्स की संख्या
आंकड़ों के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में 53 प्रतिशत लोग (44.2 करोड़) इंटरनेट का इस्तेमाल करने लगे हैं। देश में इंटरनेट की पहुंच आठ फीसदी की दर से बढ़ी है। झारखंड में 46 प्रतिशत (12 फीसदी वृद्धि दर) और बिहार में 37 प्रतिशत (17 फीसदी वृद्धि दर) इंटरनेट यूजर्स बढ़े हैं।
टीवी से ज्यादा इंटरनेट डिवाइस का इस्तेमाल
रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के मुकाबले इंटरनेट डिवाइसेज के जरिए ज्यादा लोग वीडियो कंटेंट तक पहुंच रहे हैं। टीवी से 18.1 करोड़ और इंटरनेट डिवाइसेज से 20.8 करोड़ लोग वीडियो कंटेंट देख रहे हैं। सोशल मीडिया से 57.5 करोड़ यूजर्स वीडियो कंटेंट देख रहे हैं। कम्युनिकेशन के लिए 62.1 करोड़ यूजर्स इंटनेट का इस्तेमाल करते हैं।