जानिए पूरा मामला
दरअसल, मोनिक शर्मा नाम के एक शख्स जो असम से ताल्लुक रखते हैं उनका इंडिगो की एक फ्लाइट में बैग खो गया। उन्होंने ने बैग में 45,000 रुपये का सामान होने की बात कही। इस पर सम्बंधित एयरलाइन ने उन्हें सिर्फ 2,450 रुपये का मुआवजा दिया। मोनिक शर्मा ने बताया कि बैग में 45,000 रुपये के सामान के साथ-साथ ड्राइविंग लाइसेंस, PAN और आधार जैसे डॉक्युमेंट्स भी थे।
मुआवजा जले पर नमक छिड़कने जैसा
मोनिक शर्मा के दोस्त ने पोस्ट में लिखा, “बैग को कोलकाता एयरपोर्ट पर चेक इन किया गया था। बैग कभी गुवाहाटी नहीं पहुंचा। यह बीच हवा में कैसे गायब हो सकता है? क्या प्लेन से बैग लीक हो रहे थे? करीब एक महीने बाद इंडिगो ने 2450 रुपए का मुआवजा देने की पेशकश की है। यह भद्दा मजाक है। सिर्फ बैग की कीमत इससे ज्यादा होगी। जाहिर है, एक नियम है कि एयरलाइन बैग खोने पर अधिकतम 350 रुपया प्रति किलोग्राम का भुगतान करती है। यह घाव पर नमक छिड़कने जैसा है।”