इंडिगो के ग्लोबल सेल्स प्रमुख विनय मल्होत्रा ने क्या कहा
इंडिगो के ग्लोबल सेल्स प्रमुख विनय मल्होत्रा ने कहा, ”हमें दिल्ली और अहमदाबाद के अलावा अयोध्या और मुंबई के बीच सीधी कनेक्टिविटी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इस नए मार्ग क्षेत्र से यात्रा पर्यटन और व्यापार को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा मिलेगा, जो आर्थिक विकास में योगदान देंगे और पर्यटकों को पूरे भारत के साथ-साथ विदेशों में 6ई नेटवर्क के माध्यम से अयोध्या तक सीधी पहुंच प्रदान करेंगे।”
दिल्ली-अयोध्या के बीच फ्लाइट सेवा शुरू
बता दें कि इससे पहले इंडिगो ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से अयोध्या के लिए फ्लाइट सेवा का ऐलान किया था। पिछले वर्ष 30 दिसंबर को अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू के बाद इंडिगो ने 6 जनवरी से दिल्ली से अयोध्या के लिए विमान सेवा की शुरूआत की थी। साथ-साथ इंडिगो की अहमदाबाद-अयोध्या रूट की फ्लाइट भी शुरू हो चुकी है। और आज 15 जनवरी, सोमवार से मुंबई से अयोध्या रूट के लिए फ्लाइट शुरू हो जाएगी।