रेलवे मंत्रालय के अनुसार, उत्तर रेलवे ने इंदौर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच साप्ताहिक ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। 09321 इंदौर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा समर स्पेशल ट्रेन 5 जुलाई यानी आज से 30 अगस्त तक प्रत्येक बुधवार को इंदौर से रात 11.30 बजे चलेगी और तीसरे दिन मध्य रात्रि 00.30 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। वापसी में 09322 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-इंदौर समर स्पेशल ट्रेन 7 जुलाई से 1 सितंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से सुबह 3.50 बजे चलकर दूसरे दिन को सुबह 7.30 बजे इंदौर पहुंचेगी।
श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-इंदौर समर स्पेशल ट्रेन में एसी, स्लीपर, और सामान्य श्रेणी के कोच होंगे। ट्रेन देवास, उज्जैन जं., नागदा जं., कोटा जं., सवाई माधोपुर जं., गंगापुर सिटी, भरतपुर जं., मथुरा जं., दिल्ली सफदरजंग, लुधियाना, जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी तथा ऊधमपुर स्टेशनों पर रुकते हुए जाएगी। दिल्ली से जाने वाले यात्री भी इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे।
जबकि दूसरी ट्रेन लोहता (वाराणसी) से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलाई जा रही है। यह ट्रेन साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन होगी। 30 जून से चलाई गई यह ट्रेन 28 जुलाई तक चलाई जाएगी। ट्रेन शुक्रवार को वाराणसी के लोहता रेलवे स्टेशन से शाम 4.15 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 7.50 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन लोहता (वाराणसी)-श्री माता वैष्णो देवी कटरा समर स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई से 29 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से रात 11.20 बजे चलेगी और तीसरे दिन मध्य रात्रि 00.45 बजे लोहता रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी, स्लीपर, और सामान्य श्रेणी के डिब्बे होंगे। ट्रेन प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और ऊधमपुर स्टेशनों पर होते हुए जाएगी।
यह भी पढ़े – 1901 के बाद जून का महीना इस साल रहा सबसे गर्म, बिहार-यूपी में चली गंभीर लू
यह भी पढ़े – मणिपुर में फिर बेकाबू हुई हिंसा: अब IRB कैंप पर भीड़ ने किया अटैक, फायरिंग में एक की मौत