जानें कौन-सी ट्रेनें हुई हैं कैंसिल
– ट्रेन नंबर 22165 भोपाल-सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13 और 16 अप्रैल को रद्द रहेगी।
– ट्रेन नंबर 22166 सिंगरौली-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 और 19 अप्रैल को रद्द रहेगी।
– ट्रेन नंबर 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस 17 अप्रैल को कैंसिल की गई है।
– ट्रेन नंबर 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 18 अप्रैल को नहीं चलेगी।
बिहार के 60 फीट लंबे लोहे के पुल की चोरी के ‘मास्टरमाइंड’ समेत 8 गिरफ्तार
जानें कौन-सी ट्रेनों का बदला गया है रूट
– गाड़ी संख्या 19413 (अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस) 13 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग से चलेगी। यह ट्रेन कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-गढ़वा रूट पर संचालित की जाएगी।
– गाड़ी संख्या 19414 (कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस) 16 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग से चलेगी। यह ट्रेन गढ़वा रोड-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा के रास्ते संचालित की जाएगी।
– गाड़ी संख्या 19608 (मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस) 18 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग से चलेगी। यह ट्रेन कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-गढ़वा रूट पर संचालित की जाएगी।
– गाड़ी संख्या 19607 (कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस) 14 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग से चलेगी। यह ट्रेन गढ़वा रोड-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा के रास्ते संचालित की जाएगी।
– गाड़ी संख्या 13025 (हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस) 18 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग से चलेगी। यह ट्रेन गढ़वा रोड-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा के रास्ते संचालित होगी।