script13 से 19 अप्रैल तक नहीं चलेंगी कई ट्रेनें, आपने भी किया है रिजर्वेशन, तो जल्द करें चेक | Indian Railways has cancelled many trains from April 13 to 19 | Patrika News
नई दिल्ली

13 से 19 अप्रैल तक नहीं चलेंगी कई ट्रेनें, आपने भी किया है रिजर्वेशन, तो जल्द करें चेक

भारतीय रेलवे ने बहुत सी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। वहीं, कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया है। ट्रेनों के रद्द होने और रूट में बदलाव होने का कारण मैंटेनेंस कार्य शुरू होना है। इसलिए आपने भी कहीं जाने के लिए टिकट बुक कर रखी है तो अपनी ट्रेन का स्‍टेट्स जरूर देख लें।

नई दिल्लीApr 11, 2022 / 03:38 pm

Archana Keshri

13 से 19 अप्रैल तक नहीं चलेंगी कई ट्रेनें, आपने भी किया है रिजर्वेशन, तो जल्द करें चेक

13 से 19 अप्रैल तक नहीं चलेंगी कई ट्रेनें, आपने भी किया है रिजर्वेशन, तो जल्द करें चेक

ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है, अगर आप भी 13 से 19 अप्रैल तक ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं तो जान लें कि रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। बता दें, जबलपुर रेल मंडल से होकर जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट्स में भी बदलाव किया गया है।
पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली रेल खण्ड पर डबल लाइन को जोड़ने का काम चल रहा है। सरईग्राम एवं गजरा बहरा स्टेशनों पर 13 अप्रैल से 19 अप्रैल तक ये काम तेजी से होना है। इस कारण दो ट्रेन 2-2 दिन के लिए बंद रहेगी। इसके साथ ही भोपाल-हावड़ा समेत 6 ट्रेन के रूट भी बदले जाएंगे।

जानें कौन-सी ट्रेनें हुई हैं कैंसिल

– ट्रेन नंबर 22165 भोपाल-सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13 और 16 अप्रैल को रद्द रहेगी।
– ट्रेन नंबर 22166 सिंगरौली-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 और 19 अप्रैल को रद्द रहेगी।
– ट्रेन नंबर 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस 17 अप्रैल को कैंसिल की गई है।
– ट्रेन नंबर 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 18 अप्रैल को नहीं चलेगी।

यह भी पढ़ें

बिहार के 60 फीट लंबे लोहे के पुल की चोरी के ‘मास्टरमाइंड’ समेत 8 गिरफ्तार


जानें कौन-सी ट्रेनों का बदला गया है रूट

– गाड़ी संख्या 19413 (अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस) 13 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग से चलेगी। यह ट्रेन कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-गढ़वा रूट पर संचालित की जाएगी।
– गाड़ी संख्या 19414 (कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस) 16 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग से चलेगी। यह ट्रेन गढ़वा रोड-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा के रास्ते संचालित की जाएगी।
– गाड़ी संख्या 19608 (मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस) 18 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग से चलेगी। यह ट्रेन कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-गढ़वा रूट पर संचालित की जाएगी।
– गाड़ी संख्या 19607 (कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस) 14 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग से चलेगी। यह ट्रेन गढ़वा रोड-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा के रास्ते संचालित की जाएगी।
– गाड़ी संख्या 13025 (हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस) 18 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग से चलेगी। यह ट्रेन गढ़वा रोड-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा के रास्ते संचालित होगी।

यह भी पढ़ें

SBI SCO Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक में विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 28 अप्रैल तक कर सकते हैं अप्लाई

Hindi News / New Delhi / 13 से 19 अप्रैल तक नहीं चलेंगी कई ट्रेनें, आपने भी किया है रिजर्वेशन, तो जल्द करें चेक

ट्रेंडिंग वीडियो