scriptIndian Railway Rules: प्लेटफॉर्म टिकट पर भी कर सकते हैं यात्रा, ट्रेन से नहीं उतार सकता टीटी, जानिए नियम | Indian Railway Rules Know About Travel With Platform Ticket | Patrika News
राष्ट्रीय

Indian Railway Rules: प्लेटफॉर्म टिकट पर भी कर सकते हैं यात्रा, ट्रेन से नहीं उतार सकता टीटी, जानिए नियम

भारतीय रेलवे देश की लाइफ लाइन कही जाती है, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग अपनी यात्रा के लिए रेलवे का ही चयन करते हैं। हालांकि कई बार हम नियमों की जानकारी का अभाव होने की वजह से रेलवे की सुविधाओं या अपने हर के बारे में नहीं जानते हैं। ऐसा ही नियम है प्लेटफॉर्म टिकट पर यात्रा करने का।

Jun 08, 2022 / 04:28 pm

धीरज शर्मा

Indian Railway Rules Know About Travel With Platform Ticket

Indian Railway Rules Know About Travel With Platform Ticket

देश में रोजाना करोड़ों यात्रा रेल का सफर करते हैं। दअसल ट्रेन का सफर सुगम और सुविधाजनक होने की वजह से ज्यादा लोगों इसी माध्यम का इस्तेमाल करते हैं, यही वजह है कि रेलवे की देश की लाइफ लाइन भी कहा जाता है। कई लोग ऐसे भी हैं जो रेल से सफर तो करते हैं, लेकिन भारतीय रेलवे के कई नियमों के बारे में ठीक से जानकारी नहीं है। ऐसे में कई बार वे जानकारी के अभाव में मुश्किलों का सामना करते हैं। वैसे तो भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार नियमों में बदलाव करता रहता है। ऐसा ही एक नियम है जिसके तहत यात्री प्लेटफॉर्म टिकट पर भी यात्रा कर सकते हैं।
वैसे तो ट्रेन में बिना टिकट के सफर करना एक दंडनीय अपराध है, लेकिन, इसके साथ ही आपात स्थिति में आप ट्रेन में बिना टिकट के भी चढ़ सकते हैं। यही नहीं ट्रेन में सफर करने के लिए अगर आपके पास प्लेटफॉर्म टिकट है तो भी आप ट्रेन में चढ़ सकते हैं और यात्रा कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए भी कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
कभी-कभी किसी कारण से हमें कहीं अचानक सफर के लिए निकलना पड़ता है। ऐसी स्थिति में हम केवल प्लेटफॉर्म टिकट (PLatform Ticket) लेकर भी ट्रेन में चढ़ सकते हैं। अगर आप प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ते हैं तो टीटीई (TTE) आपको ट्रेन से नीचे उतार नहीं सकता है।

यह भी पढ़ें – Indian Railways ने 211 ट्रेनें की कैंसिल, यात्रा से पहले चेक कर लें पूरी लिस्ट

ये कहता है नियम
आपात स्थिति में जब आपके पास रिजर्वेशन कराने या टिकट लेने का भी समय नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप केवल प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ जाएं।

इसके बाद आप बाद में टीटीई से आपने चढ़ने के स्थान से लेकर गंतव्य स्थान तक का रिजर्वेशन करवा सकते हैं।
लेकिन, आपको बता दें कि अगर आप केवल प्लेटफॉर्म टिकट के साथ चढ़ रहे तो जल्द से जल्द आप TTE से संपर्क करें। ज्यादा समय बीत जाने पर टीटीई आप पर जुर्माना लगा सकता है।

ट्रेन में नहीं है सीट तो क्या?
प्लेटफॉर्म टिकट लेकर आप ट्रेन में चढ़ सकते हैं, लेकिन, यात्रा करने के लिए आपको गंतव्य स्टेशन तक का टिकट बनवाना होगा।

सीट है तो टिकट बनाकर टीटीई आपको सीट अलॉट कर देगा। लेकिन निश्चित राशि देने के बाद बिना सीट के भी ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं। TTE ट्रेन से उतार नहीं सकता है। साथ ही टीटीई आपसे केवल उस श्रेणी का किराया लेगा जिसमें आप यात्रा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – क्या आप जानते हैं एक ट्रेन को बनाने में कितना आता है खर्च, सिर्फ इंजन की कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

Hindi News / National News / Indian Railway Rules: प्लेटफॉर्म टिकट पर भी कर सकते हैं यात्रा, ट्रेन से नहीं उतार सकता टीटी, जानिए नियम

ट्रेंडिंग वीडियो