मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार 29 सितंबर 2023 को ‘रियोजिम’ के स्वामित्व वाला सेसना 206 प्लेन जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे से मुरोवा हीरा खदान की ओर जा रहा था, तभी यह दुखद हादसा हुआ। सिंगल इंजन वाला यह प्लेन मुरोवा डायमंड माइन के पास विस्फोट हो गया, जिसकी सह-मालिक ‘रियोजिम’ भी है।
जानिए एयरक्राफ्ट सेसना 206 के बारे में
भारतीय अरबपति हरपाल रंधावा जिस सेसना 206 प्लेन से जा रहे थे वह फिक्स्ड लैंडिंग गियर के साथ सिंगल इंजन वाला एयरक्राफ्ट है। इसे कॉमर्शियल एयर सर्विस और इंडिविजुअल यूज के लिए उपयोग किया जाता है। वर्ष 1964 में इस छह सीटों वाला प्लेन को पेश किया गया था।