पाकिस्तान सेना ने भारतीय सेना के तकनीकी UAV को POK में बरामद कर लिया है। भारतीय सेना ने इसे हॉटलाइन पर बातचीत कर वापस मांगा है। भारतीय सेना ने बताया है कि करीब सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर तकनीकी खराबी के कारण उनका एक यूएवी जम्मू-कश्मीर के रजौरी सेक्टर में बिंबर गली क्षेत्र के ठीक सामने पाक अधिकृत कश्मीर के नकियाल सेक्टर में चला गया।
UAV पर तकनीकी खामी के कारण नियंत्रण नहीं रखा जा सका। वह एक प्रशिक्षण मिशन पर था। अब इसे पाकिस्तानी सेना से वापस मांगा गया है। भारतीय सेना ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि पाकिस्तान से इस ड्रोन को लौटाने के लिए संदेश भेजा दिया गया है। सूत्रों ने बताया है कि इस UAV को आइडिया फोर्ज तैयार किया है। यह एक का SWITCH यूएवी था। यह एक फिक्स्ड विंग ड्रोन हैं और अत्याधिक उंचाई में पूरी तरह से यह कारगर है।