scriptTwo Terrorist killed : LOC पार करने की कोशिश में जम्मू-कश्मीर के बालाकोट में दो आतंकी ढेर | Indian Army Foiled Infiltration In Jammu Kashmir Balakot Two Terrorist killed Arms Ammunition Recovered | Patrika News
राष्ट्रीय

Two Terrorist killed : LOC पार करने की कोशिश में जम्मू-कश्मीर के बालाकोट में दो आतंकी ढेर

Indian Army Foiled Infiltration In Jammu Kashmir : भारतीय सेना ने जम्मू के पूंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया है।

Aug 21, 2023 / 09:24 pm

Anand Mani Tripathi

राजौरी में एनकाउंटर, एक आतंकी ढेर; कल कुलगाम के मुठभेड़ में तीन जवान हुए थे शहीद

राजौरी में एनकाउंटर, एक आतंकी ढेर; कल कुलगाम के मुठभेड़ में तीन जवान हुए थे शहीद

Indian Army Foiled Infiltration In Jammu Kashmir : भारतीय सेना ने जम्मू के पूंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया है। इनके पास से दो एके 47 राइफल, दो मैगजीन और दो हथगोले बरामद किए गए हैं। यह दोनों की बालाकोट सेक्टर में लाइन आफ कंट्रोल को पार करने की कोशिश कर रहे थे।

रक्षा प्रवक्ता ने बताया है कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद भारतीय सेना ने अभियान चलाकर इन आतंकियों को मार गिराया है। यह दोनों ही आतंकी बालाकोट सेक्टर में हथियार से लैस हो एलओसी पार करने की प्रतीक्षा कर रहे थे। हमें जैसे ही आतंकी इरादे की भनक लगी। भारतीय सेना ने तुरंत निगारी ग्रिड को और बढ़ा दिया।

इसके बाद सोमवार को उचित समय हमलाकर इन दोनों की आतंकियों को मार गिराया गया। यह दोनों आतंकी 21 अगस्त की सुबह पूंछ जिले के हमीरपुर क्षेत्र में खराब मौसम, घने कोहरे, घने जंगल और बेतरतीब जमीनी सरंचना का फायदा उठाकर एलओसी पार करते हुए दिखाई पड़ें। ऐसे में तुरंत कार्रवाई करते हुए इन्हें मार दिया गया।

यह भी पढ़ें

पुलवामा एनकाउंटर में एक जवान घायल

 

Hindi News/ National News / Two Terrorist killed : LOC पार करने की कोशिश में जम्मू-कश्मीर के बालाकोट में दो आतंकी ढेर

ट्रेंडिंग वीडियो