अडानी ग्रुप से जुड़े मसले पर क्या बोंली वित्त मंत्री-
मुंबई में हुई पोस्ट बजट बैठक के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अडानी ग्रुप को लेकर जवाब दिया। वित्त मंत्री ने कहा कि भारत की स्थिति किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हुई है। भारत की इकोनॉमी स्थिर है।
वित्त मंत्री ने आगे कहा कि भारत में पहले भी एफपीओ वापस हुए हैं। लेकिन इससे देश की छवि, स्थिति प्रभावित नहीं हुई है। देश की आर्थिक स्थिति अच्छी है। एजेंसियां अपना काम कर रही है। अडानी मुद्दे पर आरबीआई ने अपना बयान पहले ही जारी कर दिया है।
दो दिन में विदेशी मुद्रा भंडार 8 मिलियन डॉलर हुआ-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारा विदेशी मुद्रा भंडार पिछले दो दिनों में बढ़कर 8 मिलियन डॉलर हो गया है। FII का आना-जाना लगा रहता है। अडानी के मामले से देश की छवि प्रभावित नहीं हुई है। नियामक एजेंसी अपना काम करेंगे। इस मामले में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पहले भी अपना बयान जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें – हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने गौतम अडानी को दिया तगड़ा झटका, भारत में छीना नंबर-1 का ताज
जांच के लिए सेबी को सरकार ने स्वतंत्र छोड़ा ः निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नियामक अपना काम कर रहे हैं। सेबी को सरकार ने स्वतंत्र छोड़ दिया है, ताकि वो इस मामले की सही से जांच कर सके। वित्त मंत्री ने कहा कि बैंकों और LIC ने RBI को अडाणी समूह को लेकर अपने एक्सपोजर के बारे में बताया है। आज हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को उन्होंने ये जानकारी दी।
मुंबई में बजट आउटरीच प्रोग्राम में बोंली वित्त मंत्री-
वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले 3-4 साल से हर साल बजट पेश होने के बाद देश में जाकर बजट आउटरीच कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों के बजट पर प्रश्नों का जवाब देते हैं। उनके सुझावों को बजट में जोड़ते हैं। आज मुंबई में बैठक हुई। बैठक में कई पहलुओं पर चर्चा हुई। इसी बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए वित्त मंत्री ने गौतम अडानी से जुड़े प्रश्नों का उत्तर दिया।
यह भी पढ़ें – RBI ने बैंकों से मांगी अडानी ग्रुप को दिए कर्ज की जानकारी, FPO रद्द होने से शेयर और गिरे