scriptभारत ने श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने के दावों से किया इनकार, कहा- ये कोरी कल्पना है | India denies claims of influencing Sri Lanka President elections: 'Figment of imagination' | Patrika News
राष्ट्रीय

भारत ने श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने के दावों से किया इनकार, कहा- ये कोरी कल्पना है

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में हुए राष्ट्रपति चुनावों को लेकर भारत पर उसे प्रभावित करने के आरोप लगाए गए हैं। अब भारत ने इन आरोपों का खंडन किया है और इसे कोरी कल्पना करार दिया है।

Jul 20, 2022 / 02:54 pm

Mahima Pandey

 India denies claims of influencing Sri Lanka President elections: 'Figment of imagination'

India denies claims of influencing Sri Lanka President elections: ‘Figment of imagination’ (PC: ANI)

आज श्रीलंका में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान सम्पन्न हुए और नए राष्ट्रपति की घोषणा भी हो गई। इस बीच भारत पर इस चुनाव को प्रभावित करने के आरोप लगाए जाने लगे। भारत पर आरोप लगे कि वो वहाँ के राजनीतिक नेताओं को प्रभावित करने के प्रयास कर रहा है। अब भारत ने इसपर सफाई दी है और कहा है कि ये सभी आरोप केवल कोरी कल्पना हैं। इसके साथ ही कहा कि भारत किसी भी देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता है। कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट कर इन आरोपों का खंडन किया है।
कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट कर लिखा, ‘हमने निराधार और काल्पनिक मीडिया रिपोर्ट्स को देखा जिसमें ये दावा किया गया है कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में भारत श्रीलंका के राजनीतिक नेताओं को प्रभावित कर रहा है। हम इन आरोपों को खारिज करते हैं।’

अगले ट्वीट में भारतीय उच्चायोग ने लिखा, ‘ये मीडिया रिपोर्ट पूरी तरह से झूठी हैं। ये केवल एक कोरी कल्पना है। भारत लोकतांत्रिक मूल्यों, स्थापित संस्थानों के साथ-साथ संवैधानिक प्रावधानों के माध्यम से श्रीलंका के लोगों की आकांक्षाओं का समर्थन करता है।


https://twitter.com/IndiainSL/status/1549640295213453313?ref_src=twsrc%5Etfw
अगले ट्वीट में भारतीय उच्चायोग ने कहा, ‘भारत अन्य देशों के संवैधानिक प्रावधान और उसके आंतरिक मामलों और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में हस्तक्षेप नहीं करता है और न ही करेगा।’

बता दें कि इससे पहले कोलंबो में भारतीय उच्चायोग को उन रिपोर्टों का खंडन करना पड़ा था जिसमें दावा किया गया था कि नई दिल्ली ने श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे की देश छोड़ने में मदद की थी।

यह भी पढ़ें

रानिल विक्रमसिंघे बने श्रीलंका के नए राष्ट्रपति, जानें कौन हैं ये जिनके सामने है बड़ी चुनौती

Hindi News / National News / भारत ने श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने के दावों से किया इनकार, कहा- ये कोरी कल्पना है

ट्रेंडिंग वीडियो