scriptभारत ने बांग्लादेश जाने वाली सभी ट्रेनों को किया रद्द, इंडियन एयरलाइंस ने उड़ानों पर लगाया प्रतिबंध | India canceled all trains going to Bangladesh Airlines banned flights | Patrika News
राष्ट्रीय

भारत ने बांग्लादेश जाने वाली सभी ट्रेनों को किया रद्द, इंडियन एयरलाइंस ने उड़ानों पर लगाया प्रतिबंध

Bangladesh: भारतीय रेलवे ने बांग्लादेश में चल रहे छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बीच सोमवार को पड़ोसी देश जाने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर दिया।

नई दिल्लीAug 05, 2024 / 06:54 pm

Prashant Tiwari

भारतीय रेलवे ने बांग्लादेश में चल रहे छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बीच सोमवार को पड़ोसी देश जाने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर दिया। शेख हसीना ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है और छात्रों के नेतृत्व में बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के बीच देश छोड़कर चली गई हैं। इसी के मद्देनजर रेलवे ने ये फैसला लिया है।
इन ट्रेनों को किया रद्द
प्रभावित ट्रेनों में कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस (13109/13110), कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस (13107/13108), कोलकाता-खुलना-कोलकाता बंधन एक्सप्रेस और ढाका-न्यू जलपाईगुड़ी-ढाका मिताली एक्सप्रेस शामिल हैं। वहीं, इंडियन एयरलाइंस ने भी बांग्लादेश जाने वाली अपनी सारी उड़ानों पर या तो प्रतिबंध लगा दिया है या रिशेड्यूल कर दिया है।
 India canceled all trains going to Bangladesh Airlines banned flights
जल्द राष्ट्रपति से मिलेंगे सेना प्रमुख

सोमवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान ने घोषणा की कि शेख हसीना ने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है और जल्द ही अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से बांग्लादेशी सेना पर भरोसा करने की अपील की और उन्हें आश्वासन दिया कि रक्षा बल आने वाले दिनों में शांति सुनिश्चित करेंगे। जनरल वकर-उज-जमान ने यह भी कहा कि वह जल्द ही राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन से मुलाकात करेंगे।

Hindi News / National News / भारत ने बांग्लादेश जाने वाली सभी ट्रेनों को किया रद्द, इंडियन एयरलाइंस ने उड़ानों पर लगाया प्रतिबंध

ट्रेंडिंग वीडियो