scriptबिखर रही टीम INDIA, इन नेताओं ने दिया संकेत | INDIA alliance is falling apart statements leaders indicated this | Patrika News
राष्ट्रीय

बिखर रही टीम INDIA, इन नेताओं ने दिया संकेत

INDIA alliance: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अपना प्रधानमंत्री उम्मीदवार न उतारकर गठबंधन के प्रधानमंत्री उम्मीदवार का समर्थन करेगी। वहीं, उसके सहयोगी दलों ने अभी से प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर दावा ठोकना शुरू कर दिया है।

Oct 01, 2023 / 07:16 pm

Prashant Tiwari

 INDIA alliance is falling apart statements leaders indicated this

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को हराने के लिए बनाया गया INDIA गठबंधन बिखरता हुआ नजर आ रहा है। इसके कई बार संकेत मिल चुके हैं। एक तरफ कांग्रेस ने BJP को रोकने के लिए यहां तक ऐलान कर दिया है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अपना प्रधानमंत्री उम्मीदवार न उतारकर गठबंधन के प्रधानमंत्री उम्मीदवार का समर्थन करेगी।
वहीं, उसके सहयोगी दलों ने अभी से प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर दावा ठोकना शुरू कर दिया है। वहीं, इस INDIA गठबंधन को सबसे तगड़ा झटका यूपी, बिहार औप बंगाल में लगा है। जहां पर तीनों राज्यों के क्षेत्रीय दल कांग्रेस को अपनी शर्तों पर चुनाव लड़ाना चाहते हैै। इसका एक उदाहरण अखिलेश यादव है जानिए कैसे?
 INDIA alliance is falling apart statements leaders indicated this

सपा ने मध्य प्रदेश में उतारे प्रत्याशी

साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा ने यूपी से सटे जिलों में अपने कुछ प्रत्याशी उतारा है। अब इसे राजनीतिक जानकार प्रेशर पॉलिटिक्स के तौर पर देख रहे हैं। बता दें कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल है। उत्तर प्रदेश से सटे मध्य प्रदेश के जिलों में उसका प्रभाव भी देखने को मिलता है। 2003 के विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर समाजवादी पार्टी जीत भी चुकी है। ऐसे में अखिलेश यादव कांग्रेस के उम्मीदवारों के ऐलान पर विशेष नजर बनाए हुए हैं।

अखिलेश यह भी देखना चाहते हैं कि राष्ट्रीय राजनीति के चुनाव में कांग्रेस का दिल कितना बड़ा है। हालांकि मध्य प्रदेश के सपा अध्यक्ष ने विधानसभा के चुनाव में इंडिया गठबंधन से अलग अकेले चुनाव लड़ने का दावा किया है। लेकिन अखिलेश कांग्रेस पर दबाव की राजनीति के तहत उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया में खुद का प्रभाव देखना चाहते हैं। वहीं, सूत्रों के मुताबिक अखिलेश 2024 के चुनाव में यूपी में अपनी शर्तों पर टिकट का बंटवारा चाहते हैं।
INDIA alliance is falling apart statements leaders indicated this


बिहार में लालू-नीतीश खड़ी कर रही मुसीबत

कांग्रेस की हालत एक अनार सौ बीमार जैसी है। पार्टी जैसे ही एक ही राज्य में टिकट को लेकर समस्या हल करती है। दूसरे राज्य में उसके सहयोगी अपनी शर्तों को मनाने के लिए अड़ जाते हैं। यूपी के अलावा बिहार एक और ऐसा राज्य है, जहां लोकसभा की 40 सीटें है। कांग्रेस के राज्य में खराब हालत के कारण बिहार के दोनों नेता उसे ज्यादा सीटें देने के लिए तैयार नहीं है। इसके पीछे कारण है 2020 का विधानसभा चुनाव, दरअसल उस चुनाव में कांग्रेस महज 19 सीट ही जीत पाई थी। ऐसे में बिहार की ये दोनों पार्टियां कांग्रेस को ज्यादा सीट देने के मूड में नहीं हैं।
 INDIA alliance is falling apart statements leaders indicated this

बंगाल में लेफ्ट बना कारण

कांग्रेस बंगाल की दोनों प्रमुख विपक्षी पार्टियां TMC और लेफ्ट को साथ लाने की कोशिश कर रही है। लेकिन लेफ्ट की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि वह किसी भी कीमत पर ममता के साथ जाने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि अगर पार्टी ममता को साथ रखने के लिए लेफ्ट का साथ छोड़ती है तो उसे त्रिपुरा, बिहार के साथ ही कई राज्यों में नुकसान उठाना पड़ सकता है। क्योंकि लेफ्ट पार्टी इन राज्यों के अलावा केरल में भी अपनी पहुंच रखती है।
INDIA alliance is falling apart statements leaders indicated this

 

दिल्ली और पंजाब में आप खड़ी कर रही मुश्किलें

इन सबके अलावा कांग्रेस को सबसे बड़ा सर दर्द अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी दे रही है। क्योंकि आप इस समय दिल्ली और पंजाब में सरकार चला रही है। वहीं, राजस्थान , और मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। ऐसे में यह कांग्रेस के लिए तो कहीं से भी शुभ संकेत नहीं दिख रहा है। सूत्रों की माने तो आप ने कांग्रेस के सामने 30 सितंबर तक टिकट बंटवारे को लेकर भी प्रस्ताव रखा था। लेकिन कांग्रेस ने उसे मानने से इंकार कर दिया।

ऐसे में यह कहना कहीं से भी गलत नहीं होगा कि INDIA गठबंधन कहीं न कहीं बिखराव के रास्ते पर चल चुका है। क्योंकि एक तरफ भाजपा जहां अभी से अपने सांसदों को लेकर सर्वे कराने के साथ ही तैयारी में जुट चुकी है। ऐसे में कांग्रेस नीत INDIA गठबंधन अभी तक अपनी सीट बंटवारे को सुलझा नहीं पाया है।

Hindi News / National News / बिखर रही टीम INDIA, इन नेताओं ने दिया संकेत

ट्रेंडिंग वीडियो