बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने क्या किया ट्वीट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बैठक समाप्त होने के बाद मीटिंग की एक तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा कि दुनिया के कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ आज मीटिंग की। कोविड अभी समाप्त नहीं हुआ है। मैंने कोरोना से संबंधित सभी जिम्मेदारों को निर्देश दिया है कि वो अतिरिक्त सतर्कता बरते। कोरोना के मरीजों की जांच-पड़ताल अच्छे से हो। इसके साथ-साथ मंत्री ने अपने ट्वीट के आखिरी लाइन में लिखा कि हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के मंत्री के साथ-साथ अन्य मौजूद
दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोविड स्थिति को लेकर एक उच्चस्तरीयक बैठक की। इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार भी मौजूद रहे। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ नीति आयोग के सदस्य सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
राहुल गांधी को पत्र लिखकर भारत जोड़ो यात्रा स्थगित करने को कहा
इस मीटिंग से पहले आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में कोविड नियमों के पालन से संबंधित निर्देश दिए। उन्होंने पत्र में कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए देशहित में इस यात्रा को स्थगित करने की बात भी लिखी है। जिसको लेकर सियासी पारा हाई हो गया है। कांग्रेस ने भाजपा पर भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित करने की साजिश रचने का आरोप मढ़ा।
सचिव ने पत्र लिखकर दिया है नया निर्देश
दुनिया में बढ़ रहे कोरोना के नए मरीजों की संख्या को देखते हुए भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कहा है कि सभी पॉजिटिव केस के सैम्पल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजें, ताकि कोरोना के नए वैरिएंट का पता लगाया जा सके। आज इसपर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हाई लेवल मीटिंग करने जा रहे हैं।
मीटिंग में नीति आयोग के सदस्य भी हुए शामिल
मनसुख मंडाविया आज सुबह साढ़े 11 बजे ‘अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य’ को ध्यान में रखते हुए कोरोना महामारी पर बैठक की, जिसमें स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई बड़े अफसर शामिल हुए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक में आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, फार्मास्यूटिकल्स, बायो तकनीक, ICMR के महानिदेशक राजीव बहर, नीति आयोग के सदस्य समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए
नए वेरिएंट की जांच के लिए सैंपल भेंजे लैब
इससे पहले 20 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि कोरोना के दर्ज हो रहे मामलों का सैंपल INSACOG (Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium) प्रयोगशाला भेजा जाएं, जिससे ये पता चल सके कि कोरोना का कोई नया वेरिएंट तो नहीं। वहीं अगर नया वेरिएंट सामने आता है तो उसे ट्रैक किया जा सके।
भारत में कोरोना के मामलों में गिरावट
इधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार भारत में कोविड-19 के मामलों में गिरावट आ रही है, पिछले 24 घंटों में नए मामलों में भी कमी आई है। वहीं दूसरी तरफ सक्रिय मामलों में भी गिरावट आई है। अब यह आंकड़ा 3,490 पर पहुंच गया है। वहीं केरल में 1,448 मामले सक्रिय हैं जबकि कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 1,275 पर पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें – 7 दिन में 10 हजार मौत, 36 लाख नए केस, पूरी दुनिया को फिर डरा रहा कोरोना
20 दिसंबर को पिछले 24 घंटों में 112 नए मरीज मिले
20 दिसंबर 2022 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 112 नए मामले सामने आए। इससे पहले 19 दिसंबर 135 नए मामले सामने आए थे, जबकि 18 दिसंबर को 176 नए मामले मिले थे, जबकि 01 नवंबर को 1,046 नए मामले सामने आए थे।
यह भी पढ़ें – चीन में फिर कोरोना का कहर, सड़कों पर सन्नाटा, श्मशानों में लगी कतारें