scriptइस बार नहीं पड़ेगी कड़ाके की ठंड, सर्दी में भी होगा गर्मी का अहसास! IMD ने जारी किया अलर्ट | IMD weather forecast: There will be no severe cold know the reason | Patrika News
राष्ट्रीय

इस बार नहीं पड़ेगी कड़ाके की ठंड, सर्दी में भी होगा गर्मी का अहसास! IMD ने जारी किया अलर्ट

इस बार देश में सर्दियों में भी गर्मी का अहसास होगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सर्दी को लेकर भविष्यवाणी की है।

Dec 03, 2023 / 02:51 pm

Shaitan Prajapat

imd_weather_forecast000.jpg

Imd weather forecast दिसंबर का महीना शुरू हो गया है लेकिन अभी तक कड़ाके की सर्दी का इंतजार है। सर्दी को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी जारी करते हुए कहा कि देश में इस बार सर्दियों में भी गर्मी का अहसास होगा। IMD के महानिदेशक डॉ. मृत्युजंय महापात्र का कहना है कि इस साल सर्दियों के मुख्य महीने यानि दिसंबर 2023 से फरवरी 2024 तक ज्यादा सर्दियां नहीं पड़ेंगी। इस दौरान देश के अधिकतर हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है।


2023 बनेगा सबसे गर्म साल

भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ महीनों सर्दी अपना तेवर कम दिखाएगी। यानी आने वाले दिनों में यानी न्यूनतम तापमान औसत से ज्यादा रहने वाला है। IMD के अनुसार, भारत में साल 1901 के बाद से इस साल फरवरी, अगस्त और नवंबर सबसे गर्म महीने रहे। साल 2023 धरती पर अब तक का सबसे गर्म साल बनने जा रहा है।

यह भी पढ़ें

तेलंगाना विधानसभा चुनाव : कांग्रेस का दावा- हमें मिलेंगी 70 सीटें, BRS को बताया भ्रष्टाचारी और अहंकारी



इस बार सर्दियों में नहीं पड़ेगी ज्यादा ठंड

आईएमडी ने कहा कि ‘अल नीनो जैसी बड़े पैमाने की विशेषताओं, पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में विकसित होने वाले आगामी चक्रवात के कारण देश में काफी प्रभावित पड़ने वाला है। इसकी वजह से देश में सामान्य से अधिक न्यूनतम तापमान रहने के आसार है। इससे यह गर्म सर्दियों का मौसम बन जाएगा।

WMO ने भी जारी की है चेतावनी

विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) ने एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार साल 2023 ऑन रिकॉर्ड सबसे गर्म रहा है। इसकी वजह से दुनिया भर में अलग-अलग स्थानों पर प्राकृतिक आपदाएं आ रही हैं। बताया जा रहा है कि यह बीते 170 सालों में 1.40 डिग्री सेल्सियस ज्यादा गर्म दर्ज किया गया। इससे पहले 2020 और 2016 को सबसे गर्म कहा गया था।

यह भी पढ़ेें- राजस्थान में बीजेपी जीती तो कौन बनेगा CM: वसुंधरा राजे या बालकनाथ, पार्टी किसी नए चेहरे पर लगाएंगी दांव?

Hindi News / National News / इस बार नहीं पड़ेगी कड़ाके की ठंड, सर्दी में भी होगा गर्मी का अहसास! IMD ने जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो