राष्ट्रीय

IMD ने उत्तरी तेलंगाना में Heavy Rain की चेतावनी दी, 4-5-6-7-8-9 सितंबर को होगी झमाझम बारिश

Heavy rains in Andhra Pradesh and Telangana : इस बीच मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात कुछ जिलों में भारी बारिश हुई। सिद्दीपेट, निर्मल, निजामाबाद, पेद्दापल्ली, यादाद्री भुवनगिरी, कोमाराम भीम आसिफाबाद और मेडचल मलकाजगिरी में भारी बारिश हुई।

हैदराबाद तेलंगानाSep 04, 2024 / 03:08 pm

Anand Mani Tripathi

Heavy rains in Andhra Pradesh and Telangana : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को उत्तरी तेलंगाना के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बाढ़ प्रभावित हिस्से चार दिन पहले हुई तबाही से अभी तक उबर नहीं पाए हैं। कोमाराम भीम आसिफाबाद, मंचेरियल, जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि तेलंगाना के आदिलाबाद, कोमाराम भीम आसिफाबाद, मंचेरियल, जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, भद्राद्रि कोठागुडेम, खम्मम, महबूबाबाद जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज हवाओं के साथ आंधी आने की संभावना है। हवा की रफ्तार 30-40 किमी प्रति घंटे हो सकती है।
इस बीच मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात कुछ जिलों में भारी बारिश हुई। सिद्दीपेट, निर्मल, निजामाबाद, पेद्दापल्ली, यादाद्री भुवनगिरी, कोमाराम भीम आसिफाबाद और मेडचल मलकाजगिरी में भारी बारिश हुई। सिद्दीपेट जिले के कोहेदा में सबसे अधिक 22.3 सेंटीमीटर बारिश हुई, जबकि निर्मल जिले के अब्दुल्लापुर में 19.8 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। खम्मम और महबूबाबाद जिले में बुधवार को भी बारिश हुई। यह जिले शनिवार और रविवार को भारी बारिश-बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए थे। निजामाबाद के तोंडुकुरु और पेद्दापल्ली जिले के अकेनापल्ली में क्रमशः 16.2 और 12.7 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
आईएमडी ने बुधवार को हैदराबाद के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। आईएमडी ने हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया है। चेतावनी के लिए नगर निगम की ओर से आवश्यक सलाह जारी की जा सकती है।

Hindi News / National News / IMD ने उत्तरी तेलंगाना में Heavy Rain की चेतावनी दी, 4-5-6-7-8-9 सितंबर को होगी झमाझम बारिश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.