scriptWeather Update: सितंबर में मानसून फिर दिखाएगा अपना रंग, इन राज्यों में जोरदार बारिश के आसार, जानें IMD की भविष्यवाणी | imd rainfall alert monsoon can revive in september heavy rain forecast know what weather department says | Patrika News
राष्ट्रीय

Weather Update: सितंबर में मानसून फिर दिखाएगा अपना रंग, इन राज्यों में जोरदार बारिश के आसार, जानें IMD की भविष्यवाणी

IMD Weather Alert For September: साल 1901 के बाद अगस्त के महीने में इस साल सबसे कम बारिश दर्ज की गई है। लेकिन अच्छी खबर यह है कि सितंबर के पहले सप्ताह में दक्षिण पश्चिम मॉनसून फिर से सक्रिय हो सकता है।

Sep 01, 2023 / 03:29 pm

Paritosh Shahi

 सितंबर में मानसून फिर दिखाएगा अपना रंग, इन राज्यों में जोरदार बारिश के आसार

सितंबर में मानसून फिर दिखाएगा अपना रंग, इन राज्यों में जोरदार बारिश के आसार

September Monsoon Alert: 122 साल बाद अगस्त महीने में सबसे कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार बीते 100 सालों में अगस्त महीने में इतना सूखा नहीं देखा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगस्त महीने में अल-नीनो के कारण बारिश में कमी देखी गई है। लेकिन पहाड़ी राज्य हिमाचल में अगस्त महीने में बारिश ने जमकर तबाही मचाई। मूसलाधार बारिश के चलते 100 से अधिक लोगों की जान चली गई। भूस्खलन के कारण बड़ी संख्या में इमारतें ढह गई, वाहनों की आवाजाही ठप रही। इसके अलावा बिहार के कुछ जिलों में भी अच्छी खासी बरसात हुई। लेकिन समूचे देश में सूखा रहा। लेकिन अच्छी खबर यह है कि सितंबर महीने में देश के कई हिस्सों में बरसात हो सकती है।


सितंबर में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि इस महीने सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक मृत्युंजय महापात्र का कहना है कि अगर सितंबर में ज्यादा बारिश भी होती है तो भी जून से सितंबर के दौरान दर्ज की गई औसत वर्षा मौसम की सामान्य वर्षा से कम ही रहेगी।

आगे निदेशक महापात्र ने कहा ‘अगस्त में बारिश की कमी के पीछे सबसे बड़ा कारण भूमध्यरेखीय प्रशांत महासागर में अल नीनो की स्थिति का बनना है। अब अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के समुद्री सतह तापमान में अंतर अब पॉजिटिव होना शुरू हो गया है, जो अल नीनो के प्रभाव को उलट सकता है। इस कारण बादलों की गति बढ़ेगी और कई राज्यों में बारिश की संभावना बढ़ेगी।

इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 2 सितंबर को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। नार्थ-ईस्‍ट के राज्‍यों में भी हल्‍की बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 3 दिन मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा असम, सिक्किम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में तेज हवा से साथ-साथ तेज बारिश भी होगी। वही पश्चिम बंगाल के हिमालय से सटे क्षेत्रों में भी कल बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, कल 19 राज्यों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है

दक्षिण भारत में बारिश की संभावना

IMD ने दक्षिण भारत में भी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। कल 2 सितंबर को दक्षिण भारत के केरल, लक्षद्वीप, तेलंगाना, कर्नाटक और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश के आसार है। उधर, पूर्वी उत्‍तर-प्रदेश, ओडिशा और छत्‍तीसगढ़ में हल्‍की से मध्‍यम बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

अगस्त की तरह सितंबर में नहीं सताएगी गर्मी, जानिए कैसा रहेगा आपके राज्य में मौसम का हाल

यह भी पढ़ें

डबल मर्डर केस में RJD के पूर्व सांसद दोषी करार, प्रभुनाथ सिंह को SC ने दी उम्रकैद की सजा

Hindi News / National News / Weather Update: सितंबर में मानसून फिर दिखाएगा अपना रंग, इन राज्यों में जोरदार बारिश के आसार, जानें IMD की भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो