राष्ट्रीय

Heavy Rain : दिल्ली से गुजर रहा है मानसूनी टर्फ, 16 राज्यों में भयंकर बारिश की चेतावनी, 18 अगस्त तक येलो -ऑरेंज अलर्ट

Heavy Rain : पूरे देश में मानसून एक्टिव है। मानसून का ट्रफ दिल्ली से होते हुए नॉर्थ ईस्ट बंगाल की खाड़ी में है जो उसका नॉर्मल पोजीशन है। IMD ने बताया कि आने वाले दिनों में राजस्थान, हरियाणा बिहार समेत 16 राज्यों में मानसून काफी एक्टिव रहेगा।

नई दिल्लीAug 15, 2024 / 06:36 pm

Paritosh Shahi

Heavy Rain : IMD ने ताजा पूर्वानुमान में बताया है कि राजस्थान, हरियाणा, बिहार-यूपी और दिल्ली समेत कई राज्यों में आने वाले दिनों में भी मूसलाधार बारिश जारी रहेगी। IMD के मुताबिक फिलहाल एक मानसूनी टर्फ दिल्ली से गुजर रहा है, और दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मौजूद है। इस वजह से पूर्वी राजस्थान में अत्यधिक भारी बारिश और मध्य प्रदेश में 20 सेंटीमीटर तक बारिश की संभावना है। दक्षिण हरियाणा और दक्षिण उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि हम दिल्ली में सोमवार को 6.30 सेमी तक रेनफॉल की संभावना देख रहे हैं। मंगलवार को दिल्ली में बारिश की संभावना कम है। हालांकि, 16 और 17 अगस्त को दिल्ली में मध्यम रूप से बारिश होने की संभावना है।

पहाड़ी राज्यों में भयंकर बारिश का अलर्ट

IMD ने दिल्ली के अलावा मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मध्य प्रदेश में 20 सेंटीमीटर तक बारिश होने की संभावना है। वहीं, दक्षिण हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में भी बारिश होने की भरपूर संभावना है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में अगले चार से पांच दिन लगातार बारिश होगी। करीब 12 सेमी तक बारिश दर्ज की जाएगी। जम्मू-कश्मीर में 16 अगस्त से बारिश शुरू हो जाएगी।
पूरे देश में मानसून एक्टिव है। मानसून का ट्रफ दिल्ली से होते हुए नॉर्थ ईस्ट बंगाल की खाड़ी में है जो उसका नॉर्मल पोजीशन है। अभी की स्थिति के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी मानसून काफी एक्टिव रहेगा। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को कहीं हल्की तो कहीं जोरदार बारिश हुई। रविवार को भारी बारिश के बाद दिल्ली के बाहरी इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई। वहीं, सोमवार को भी कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली।

18 अगस्त तक इन राज्यों में भारी बारिश के अनुमान

ताजा पूर्वानुमान में IMD ने कहा है कि 16 से 18 अगस्त तक राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने का अनुमान है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख-गिलगित-बाल्तिस्तान और मुजफ्फराबाद में भी 15 से 17 अगस्त के बीच भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा 15 से 18 अगस्त के बीच हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली में भी भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। IMD ने मंगलवार को राजस्थान के कुछ जिलों में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

बिहार और असम के लिए भी अलर्ट जारी

भारतीय मौसम विभाग ने बिहार और असम के लिए भी अगले दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD ने 13 से 18 अगस्त के बीच बिहार,असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश होनी की संभावना जताई है। वहीं, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उप हिमालयी क्षेत्रों में 16 से 18 अगस्त के बीच और नगालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, बंगाल और झारखंड में भी 16 से 18 अगस्त के बीच भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा तटीय राज्य ओडिशा में भी 15, 16 और 17 अगस्त को मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है।

Hindi News / National News / Heavy Rain : दिल्ली से गुजर रहा है मानसूनी टर्फ, 16 राज्यों में भयंकर बारिश की चेतावनी, 18 अगस्त तक येलो -ऑरेंज अलर्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.