मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है। उत्तर भारत, पूर्वोत्तर भारत और मध्य क्षेत्र के कई जिलों में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने रेड और येलो अलर्ट जारी किया हुआ है। यहां मूसलाधार बारिश के आसार हैं। मध्य भारत और प्रायद्वीपीय भारत के मॉनसून वापसी में जबरदस्त बारिश करा सकता है।
European Centre for Medium-Range Weather Forecasts(ECMWF) ने बताया है सितंबर के आखिरी सप्ताह से मॉनसून की विदाई शुरू हो जाएगी। इसके साथ मध्य और दक्षिण भारत में मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहेगा। राजस्थान मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया है कि सामान्य तौर पर 17 सितंबर से वापसी शुरू हो जाती है लेकिन इस बार अभी तक सिस्टम सक्रिय नहीं हुआ है। मॉनसून वापसी का तंत्र जल्द ही सक्रिय होने की संभावना है।
23 सितंबर से हो सकती है वापसी
दक्षिण पश्चिमी मॉनसून के वापस जाने की प्रक्रिया 22 व 23 सितंबर से शुरू हो जाएगी। ECMWF ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान व पंजाब से मॉनसून की वापसी होने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग से मिल रही जानकारी के अनुसार सितंबर का अंतिम सप्ताह सूखा रह सकता है। हालांकि नमी के कारण राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। गीली मिट्टी और नमी से तेज गर्मी के बाद गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।
स्थानीय तंत्र के कारण होगी बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि मध्य भारत और उससे सटे उत्तरी भारत में पश्चिम उत्पन्न हुई निम्न दबाव प्रणाली झमाझम बारिश कराएगी। इसके कारण मध्य और तटीय राज्य मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और गोवा में भारी बारिश होगी। 19 से 22 सितंबर के बीच दक्षिणी कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में गरज के साथ बारिश की संभावना बढ़ती दिख रही है।