Heavy Rainfall Alert: अब आफत की बारिश, बड़े पैमाने पर जान-माल की क्षति, 7 दिनों तक भारी बरसात की चेतावनी
Monsoon Rain Alert: मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, उत्तर प्रदेश, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में अलग-अलग स्थानों पर अगले सात दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
Monsoon Rain Alert: देशभर में मानसून अपने चरम पर है। कई राज्यों में भारी बारिश के कारण व्यापक जान-माल की क्षति की खबरें मिल रही हैं। मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, उत्तर प्रदेश, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में अलग-अलग स्थानों पर अगले सात दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। केरल, तमिलनाडु, दक्षिणी कर्नाटक और रायलसीमा में अगले पांच दिनों तक अलग-्अलग स्थानों पर काफी ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई गई है।
दूसरे दिन रुकी अमरनाथ यात्रा
भारी बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर में क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत में दिक्कत की वजह से सोमवार को दूसरे दिन भी बालटाल मार्ग से अमरनाथ यात्रा स्थगित रही। वार्षिक 52 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 29 जून को गंदेरबल जिले के बालटाल और दक्षिण कश्मीर के नुनवान पहलगाम मार्गों से शुरू हुई और 19 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन समाप्त होगी। अब तक पांच लाख से अधिक तीर्थयात्री कश्मीर हिमालय में अमरनाथ की पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं।
मंडी में 160 करोड़़ का नुकसान
हिमाचल प्रदेश में मुसलाधार बारिश ने कई जगह कहर बरपाया। हिमाचल के ऊना और सिरमौर जिलों में बाढ़ से तबाही हुई है। बीते दो दिनों से लगातार बारिश के चलते मंडी जिला में कई सड़कें बंद हैं और विभाग भी भारी बारिश में राहत कार्य करने में असमर्थ है। मंडी जिला में बरसात के कारण अभी तक 160 करोड़ का नुकसान होने का आंकलन है, जिसमें कई सरकारी विभागों के साथ निजी नुकसान भी शामिल है।
पूर्वी राजस्थान में पलायन
पूर्वी राजस्थान में भी पिछले दो दिनों से तेज बारिश हो रही है। भरतपुर संभाग के हिंडौनसिटी में भारी बारिश से बिगड़ते हालात के बीच लोगों का शहर से पलायन करने का सिलसिला शुरू होने लगा है। सोमवार को एक बार फिर शुरू हुई भारी बारिश से कई स्थानों पर घरों एवं सड़कों पर छह फुट से ज्यादा जलभराव होने से खारी नाले के पास की कॉलोनी और बस्तियां खाली होने लगी हैं।
MP की महिला श्रद्धालु की मौत
राजस्थान में सवाई माधोपुर में भारी बारिश के दौरान श्योपुर से डिग्गी कल्याण जी की पैदल यात्रा पर जा रही मध्यप्रदेश के हरदां कलां की निवासी कल्लो (40) की सोमवार को कुशाली दर्रा जतिधाम के पास लटिया नाले के तेज बहाव में बह जाने से मौत हो गई। पैदल यात्रा पर जा रहे 100 से अधिक पदयात्रियों का एक दल रविवार रात को अधिक अंधेरा होने के कारण जातिधाम आश्रम पर रुक गया। दल सोमवार सुबह भारी बारिश के कारण जलभराव से आश्रम में फंस गया।
संबंधित विषय:
Hindi News / National News / Heavy Rainfall Alert: अब आफत की बारिश, बड़े पैमाने पर जान-माल की क्षति, 7 दिनों तक भारी बरसात की चेतावनी