8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, तीन गिरफ्तार
Bihar Hooch Tragedy: जहरीली शराब की घटना के बारे में जानकारी देते हुए छपरा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने कहा कि जांच के लिए विशेष जांच टीम का गठन कर दिया गया है। अब तक इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
कई पुलिस अधिकारी निलंबित
Siwan Hooch Tragedy: प्रशासन ने इस घटना पर तुरंत एक्शन लेते हुए स्थानीय चौकीदार और पंचायत बीट पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई के तहत मशरक थाना के प्रभारी एवं मशरक क्षेत्र के एएलटीएफ प्रभारी से जवाब मांगा है।
RJD ने Nitish Kumar पर बोला हमला
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता मृत्युंजय तिवारी ने इस घटना को लेकर सूबे के सीएम नीतीश कुमार सरकार पर तीखा हमला बोला है। आरजेडी नेता ने कहा कि जहरीली शराब पीने से लोगों की जान जा रही है। यह बहुत ही दुखद घटना है। शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी जहरीली शराब बिक रही है। विपक्ष का कहना है कि हर बार होली-दिवाली के समय जहरीली शराब से लोगों की मौत होती है। सबसे बड़ा सवाल है कि जब प्रदेश में शराबबंदी है तो शराब कैसे खुले आम बिक रही है।