scriptHoliday: खुशखबरी! आज से 4 दिनों का रहेगा अवकाश, स्कूल-बैंक-कॉलेज-दफ्तर सब रहेंगे बंद | Public Holiday from tomorrow 4 days holidays, schools banks college govt offices will all remain closed till 16 September | Patrika News
राष्ट्रीय

Holiday: खुशखबरी! आज से 4 दिनों का रहेगा अवकाश, स्कूल-बैंक-कॉलेज-दफ्तर सब रहेंगे बंद

Public Holidays In September: इस साल 2024 के सितंबर महीने में कई सारे त्योहार पड़ रहे हैं जिसकी वजह से इस महीने छुट्टियों की एक लंबी लिस्ट जारी हुई है। बैंक (Banks), स्कूल (School) से लेकर ऑफिस के लोगों के लिए इस सितंबर के महीने में कई छुट्टियां हैं।

नई दिल्लीSep 13, 2024 / 07:27 am

Akash Sharma

Public Holidays in September

Public Holidays in September

Holiday List In September: सितंबर का महीना सभी के लिए खास होता है क्योंकि इस महीने में कई महत्वपूर्ण त्योहार आते हैं और मौसम में बदलाव होना शुरू हो जाता है। इस साल 2024 के सितंबर महीने में कई सारे त्योहार पड़ रहे हैं जिसकी वजह से इस महीने छुट्टियों की एक लंबी लिस्ट जारी हुई है। बैंक (Banks), स्कूल (School Holiday) से लेकर ऑफिस के लोगों के लिए इस सितंबर के महीने में कई छुट्टियां हैं। सितंबर महीने के दूसरे सप्ताह में 4 छुट्टियां एक साथ मिलने वाली है।

13 ले 16 सितंबर तक छुट्टियां जारी

13 सितंबर को रामदेव जयंती, तेजा दशमी और खेजड़ली शहीद दिवस के मौके पर राजस्थान में सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा। RBI के दिशा-निर्देशों के अनुसार, बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार (Second Saturday) और सभी रविवार को बंद रहते हैं। ऐसे में 14 सितंबर को दूसरे शनिवार को बैंक और कई दफ्तरों में छुट्टियां है। कुछ निजी स्कूलों में भी हर महीने के दूसरे शनिवार को अवकाश रहता है। इसके बाद 15 सितंबर यानी रविवार को सभी स्कूल-बैंक-कॉलेज-दफ्तर बंद रहेंगे मुस्लिम समुदाय के लिए ईद-ए-मिलाद ख़ास त्योहारों में से एक है, जो पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन के जश्न के रूप में मनाया जाता है। तो 16 सितंबर को चंद्रदर्शन के अनुसार बारावफात के अवसर पर भी शिक्षा विभाग की तरफ से छुट्टी है। ऐसे में स्कूल, बैंक बंद रहेंगे।

4 दिनों की छुट्टियों की लिस्ट

13 सितंबर: रामदेव जयंती / तेजा दशमी (राजस्थान)
14 सितंबर: दूसरा शनिवार / ओणम (पूरा भारत / केरल)
15 सितंबर: रविवार / थिरुवोणम (पूरे भारत में / केरल)
16 सितंबर: ईद-ए-मिलाद (सोमवार) (पूरे देश में)

Hindi News / National News / Holiday: खुशखबरी! आज से 4 दिनों का रहेगा अवकाश, स्कूल-बैंक-कॉलेज-दफ्तर सब रहेंगे बंद

ट्रेंडिंग वीडियो