इसी बयान को लेकर जब मीडिया ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल किया तो उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर जमके निशाना साधा। भूपेश बघेल ने कहा कि नए-नए मुल्ला हैं पहले कांग्रेस में थे अब भाजपा में गए हैं तो नए मुल्ला ज्यादा प्याज खाता है। वह संघ के कार्यालय गए होंगे, जहां ‘अखंड भारत का नक्शा’ देखे होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा वाले कहते हैं कि सारे मुसलमानों को पाकिस्तान भेजा दो और पाकिस्तान को ‘अखंड भारत’ में मिला लो, तो फिर भेजने और मिलाने का क्या मतलब है?
आज अगर मान लिया जाए कि भारत में 20 करोड़ मुसलमान हैं तो बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान को मिलाने के बाद तो 40-50 करोड़ मुसलमान हो जाएंगे। इतने में तो इनकी और हालत खराब हो जाएगी। इतने में ही नफरत फैला रहे हैं तब तो स्थिति भयावह हो जाएगी उनके नजरिए से। इसके साथ ही भूपेश बघेल ने कहा कि यही एक मात्र देश है, जिसमें कितने धर्म,भाषा मानने वाले लोग रहते हैं। हिंदुस्तान की ताकत है एकता में अनेकता और सब लोग जुटते हैं तो देश आर्थिक, सामाजिक सहित सभी तरफ से तेजी से बढ़ता है। वहीं जब समाज और धर्म के आधार पर द्वेश फैलाया जाता है तो आर्थिक स्थिति नीचे चली जाती है।
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज कन्याकुमारी से कश्मीर के लिए शुरू हो रही है, जो 150 दिनों की होगी। इस यात्रा के तहत लगभग 3,500 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। इस यात्रा से पहले राहुल गांधी ने भावानात्मक ट्वीट करते हुए कहा कि नफरत और बंटवारे की राजनीति में मैंने अपने पिता को खो दिया। मैं अपने प्यारे देश को भी इसमें नहीं खोऊंगा। प्यार नफरत को जीत लेगा, आशा डर को हरा देगी। हम सब मिलकर इसे मात देंगे।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर जबाब देते हुए कहा कि मैं असम के मुख्यमंत्री को गंभीरता से नहीं लेता, क्योंकि 20-25 साल कांग्रेस का हिस्सा रहने के बाद उन्हें हर दिन अपनी वफादारी साबित करनी होती है। वह हाल ही में बीजेपी में आए हैं, इसलिए उन्हें हर दिन अपमानजनक बयान देना पड़ता है।