लेकिन, सवाल यह है कि आखिर हिडन या स्पाई कैमरा का पता कैसे किया जाए। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह से स्पाई या हिडन कैमरे का पता कर सकते हैं ताकि आपको बाद में कोई दिक्कत ना हो। इसके लिए आपको होटल, ट्रायल रूम जैसी जगह पर जाने के बाद सिर्फ 5 मिनट देने होंगे, जिसमें आप पता कर सकते हैं कि कमरे में कोई कैमरा है या नहीं।
फिजिकल इंस्पेक्शन है जरूरी
सबसे पहले फिजिकल इंस्पेक्शन कर लें यानी हर उस सामान को अच्छे से चेक कर लें, जिसमें कैमरा लगाने की गुंजाइश होती है। साथ ही जिस सामान पर डाउट उसे ढक दें या फिर साइड में रख दें या फिर होटल कर्मियों से बोलकर उसे हटवा भी सकते हैं। ऐसे में आप कमरे में जाते ही सेटअप बॉक्स, करनेट पाइप, नाइट लैंप, रोशनदान, गेट हैंडल, फ्लावर पॉट, टेबल पर रखे सामान, घड़ी, स्मोक डिटेक्टर, एसी पवार एडेप्टर, अलार्म सेंसर, टेलीफोन को चेक कर लें। इसके साथ ही बाथरूम में ज्यादा ध्यान से चेक करें, जिसमें कांच, टूथब्रश होल्डर, खिड़की, नल आदि को चेक करें।
लाइट बंद करके देखें
सबसे पहले सभी लाइट बंद दें और कोशिश करें कि पूरी तरह से अंधेरा हो। उसके बाद अपने फोन का कैमरा चालू कर लें। दरअसल, सामान्य आंख से हम कैमरे को नहीं पहचान पाते हैं, लेकिन कैमरे में देखने पर आपको उसके कांच की लाइट से पता चल जाता है। इसके बाद जहां-जहां शक है, वहां कैमरे से हिडन कैमरा खोज लें। माना जाता है कि इससे कैमरे को पकड़ा जा सकता है।
फ्लैश लाइट का करें इस्तेमाल
जब भी आप किसी कांच पर फ्लैश लाइट मारते हैं तो उसका रिफ्लेक्शन होता है, जिससे कैमरे का पता चलाया जा सकता है। इसके लिए आप लाइट बंद करके फ्लैश लाइट का सहारा लें। साथ ही कई कैमरों में एक लाइट ब्लिंक होती रहती है, तो आप लाइट बंद करके उसे ब्लिंक करने वाली लाइट को खोज सकते हैं। लाइन ब्लिंक होने वाले स्थान पर आप चेक कर सकते हैं।
मोबाइल एप्लीकेशन
कई मोबाइल ऐप्लीकेशन भी ऐसी आ गई हैं, जिससे आस-पास रखी डिवाइस का पता किया जा सकता है। ऐसे में आप इंटरनेट से कई ऐसी ऐप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं और उन्हें डाउनलोड करने के बाद आपको कैमरा ढूंढने में आसानी हो सकती है।
ब्लूटूथ या वाइफाई भी मददगार
आजकल जो भी कैमरे होते हैं, उनमें ब्लूटूथ या वाईफाई होता है। इसलिए आप ब्लूटूथ या वाईफाई ऑन करके भी चेक कर सकते हैं, अगर आपको कुछ गड़बड़ लगता है तो आप सतर्क हो सकते हैं। इसके अलावा किसी को फोन करें और आवाज चेक करें… क्योंकि कई बार कोई डिवाइस होने पर एक अलग सी आवाज आने लगती है, जिससे भी आप कैमरे के बारे में पता कर सकते हैं।
मिरर ट्रिक
एक अन्य तरीका यह है कि अपनी आंखों के सामने क्रेडिट कार्ड या कोई छोटी वस्तु रखें और दर्पण पर टॉर्च चमकाएं। यह देखने के लिए कि क्या वह कोई और मिरर है, अपने सिर और वस्तु को कमरे के चारों ओर घुमाएं। छिपे हुए कैमरे अक्सर दो-तरफ़ा दर्पणों के पीछे या उन वस्तुओं के अंदर स्थित होते हैं जिनमें परावर्तक सतहें होती हैं, इसलिए यह विधि उन्हें खोजने में मदद कर सकती है। इसके साथ ही आप फिंगर को मिरर पर लगाए अगर आपको फिंगर के बीच में गैप न दिखे तो सतर्क हो जाएं। अगर आपको कभी भी होटल के कमरें, पब्लिक वाशरूम, ट्रायल रूम में कोई छिपा हुआ कैमरा मिलता है, तो वहां ले प्रबंधन को तुरंत सूचित करना चाहिए। इसके साथ ही, अगर आपको लगता है कि आपकी प्राइवेसी का उल्लंघन हुआ है तो अधिकारियों से संपर्क करें। ऐसी जगह जाते समय हमेशा सतर्क रहें।