scriptDelhi Weather: दिल्ली में भारी बारिश से कई जगह भरा पानी, देखें वीडियो | Heavy rains cause water logging in several parts of Delhi, watch video | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi Weather: दिल्ली में भारी बारिश से कई जगह भरा पानी, देखें वीडियो

Heavy Rains In Delhi: मौसम ने एक बार फिर से पलटी मारी। इसका असर देश के कई उत्तरी राज्यों पर पड़ा। इनमें देश की राजधानी दिल्ली भी शामिल है। देर रात दिल्ली में जमकर बारिश हुई, जिससे जगह-जगह पानी भर गया।

Mar 31, 2023 / 12:39 pm

Tanay Mishra

waterlogging_in_delhi.jpg


पिछले कुछ दिनों में मौसम (Weather) में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। बीते दिन यानी कि गुरूवार, 30 मार्च को मौसम ने एक बार फिर करवट ली। मौसम के करवट लेने का असर देश के उत्तरी राज्यों पर पड़ा। कई जगह बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बारिश हुई। इसमें देश की राजधानी (Capital Of India) भी शामिल है। दिल्ली (Delhi) में दोपहर से ही बादल छाए रहे। शाम को दिल्ली में धीमी बारिश शुरू हुई जिसने कुछ ही देर में तेज़ बारिश का रूप ले लिया। देर रात दिल्ली में रुक-रूक कर बारिश होने का सिलसिला जारी रहा, जो आज यानी कि शुक्रवार, 31 मार्च तक चला।


कई इलाकों में भरा पानी

दिल्ली में पिछली रात जमकर बारिश हुई। इस बारिश के असर से राजधानी दिल्ली में कई इलाकों में पानी भर गया। सड़कें बारिश के पानी से लबालब हो गईं। इससे ट्रांसपोर्ट व्यवस्था भी प्रभावित हुई, जिससे लोगों को आवागमन में असुविधा हुई।

नीचे दिए गए वीडियो में दिल्ली के पंखा रोड फ्लाईओवर का नज़ारा दिखाई दे रहा है जहाँ काफी पानी भर गया है। इसका असर आने-जाने वाले व्हीकल्स पर भी पड़ा और लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

दुनिया के सबसे लंबे सांप ने शिकार के लिए लांघी दीवार, देखें वीडियो

मार्च में टूटा बारिश का 15 साल का रिकॉर्ड


दिल्ली में पिछले 15 सालों पर गौर किया जाएं, तो मार्च का यह महीना सबसे ज़्यादा बारिश के मामले में लिस्ट में तीसरा महीना रहा। वहीं सिर्फ मार्च में बारिश पर गौर किया जाएं, तो पिछले 15 सालों में मार्च 2023 में पिछले सालों के मार्च महीने में हुई बारिश से ज़्यादा बारिश हुई। इससे मार्च में बारिश का पुराना रिकॉर्ड टूट गया।

तापमान में गिरावट

पिछली रात दिल्ली में बारिश होने से तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली है। इससे गर्मी में भी राहत मिली है, जो अभी कुछ दिन तक बरकरार रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

इनकम टैक्स से टीडीएस तक पर्सनल फाइनेंस के कई नियमों में होगा एक अप्रैल से बदलाव

Hindi News / National News / Delhi Weather: दिल्ली में भारी बारिश से कई जगह भरा पानी, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो