कई इलाकों में भरा पानी
दिल्ली में पिछली रात जमकर बारिश हुई। इस बारिश के असर से राजधानी दिल्ली में कई इलाकों में पानी भर गया। सड़कें बारिश के पानी से लबालब हो गईं। इससे ट्रांसपोर्ट व्यवस्था भी प्रभावित हुई, जिससे लोगों को आवागमन में असुविधा हुई।
नीचे दिए गए वीडियो में दिल्ली के पंखा रोड फ्लाईओवर का नज़ारा दिखाई दे रहा है जहाँ काफी पानी भर गया है। इसका असर आने-जाने वाले व्हीकल्स पर भी पड़ा और लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा।
दुनिया के सबसे लंबे सांप ने शिकार के लिए लांघी दीवार, देखें वीडियो
मार्च में टूटा बारिश का 15 साल का रिकॉर्ड दिल्ली में पिछले 15 सालों पर गौर किया जाएं, तो मार्च का यह महीना सबसे ज़्यादा बारिश के मामले में लिस्ट में तीसरा महीना रहा। वहीं सिर्फ मार्च में बारिश पर गौर किया जाएं, तो पिछले 15 सालों में मार्च 2023 में पिछले सालों के मार्च महीने में हुई बारिश से ज़्यादा बारिश हुई। इससे मार्च में बारिश का पुराना रिकॉर्ड टूट गया।
तापमान में गिरावट
पिछली रात दिल्ली में बारिश होने से तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली है। इससे गर्मी में भी राहत मिली है, जो अभी कुछ दिन तक बरकरार रहने की संभावना है।