एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर हंगामा
संसद में बीते दिन विपक्ष ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर हंगामा किया था। अब भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष के पास अपनी कोई नीति नहीं है। सभी दल हमेशा केवल अपने फायदे के लिए एक साथ आते हैं।
अभी और हार झेलनी होगी- PM मोदी
वहीं, हिंदी पट्टी के तीनों राज्यों में चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री मोदी भी कांग्रेस पर हमलावर है। उन्होंने आज X पर पोस्ट लिखकर कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, ‘वे अपने अहंकार, झूठ, निराशावाद और अज्ञानता से खुश रहें, लेकिन आपको उनसे बचकर रहना होगा।’ एक मीडिया चैनल की वीडियो साझा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपको इन लोगों के विभाजनकारी एजेंडे से सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा कि 70 साल पुरानी आदत इतनी आसानी से नहीं जा सकती। पीएम ने इशारों-इशारों में कहा कि लोगों की समझदारी ऐसी है कि उन्हें आगे कई और चुनाव हारने पड़ सकते हैं।
ममता ने भाजपा को हराने के लिए अपील नहीं की
वहीं, संसद भवन में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनावों से पहले भी उनका रवैया ऐसा ही था। पांच राज्यों में चुनाव थे लेकिन उन्होंने कभी भी लोगों से बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष को वोट देने की अपील नहीं की।