राष्ट्रीय

Haryana Elections: कांग्रेस की 32 उम्मीदवारों की सूची जारी, केवल 3 नए चेहरे, जाट और SC-OBC पर फोकस

Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार रात 32 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी।

नई दिल्लीSep 07, 2024 / 10:36 am

Shaitan Prajapat

Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार रात 32 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में और वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी की मौजूदगी में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की शाम को हुई बैठक में 71 उम्मीदवारों के नामों पर सहमति बनी, जिनमें से 31 उम्मीदवारों के नाम रात को घोषित किए गए। कांग्रेस ने पहले 21 नाम और फिर उसमें एक और नाम जोड़ा और कुल 32 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा गढ़ी सांपला सीट से चुनाव लड़ेंगे जबकि दोपहर में कांग्रेस की सदस्यता लेने वाली पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से उम्मीदवार बनाया गया है। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 8 सीटों पर भी उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार फोगाट के साथ पार्टी में शामिल पहलवान बजरंग पूनिया बादली सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक थे, लेकिन वहां से कुलदीप वत्स पीछे हटने को तैयार नहीं थे। ऐसे में पूनिया को चुनाव मैदान में उतारने के बजाय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया।

कांग्रेस की लिस्ट में मौजूदा MLAs पर भरोसा

कांग्रेस ने अपने पुराने चेहरों को मैदान में उतारा है। सिर्फ तीन नए उम्मीदवार को मौका दिया गया है। 32 प्रत्याशियों की लिस्ट में 9 जाट, 9 एससी, 7 ओबीसी कैंडिडेट, 3 मुस्लिम, 2 ब्राह्मण, 1 सिख और 1 पंजाबी प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है। 27 मौजूदा विधायकों पर भरोसा जताया है। कांग्रेस ने मौजूदा निर्दलीय विधायक धर्मपाल गौंदर को नीलोखेड़ी से उम्मीदवार बनाया गया है। शाहबाद से जेजेपी को छोड़कर आए मौजूदा विधायक रामकरण काला को टिकट दिया गया है। इसके अलावा जुलाना से विनेश फोगाट को टिकट दिया है।
यह भी पढ़ें

Pension Update: ‘अगले महीने से बंद हो जाएगी पेंशन’, सरकार ने पेंशनर्स को चेताया, जारी किया ये नया अपडेट


आम आदमी पार्टी से गठबंधन मुश्किल

उधर, वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की पहल पर प्रदेश में आम आदमी पार्टी से गठबंधन के लिए शुरू हुई बातचीत परवान नहीं चढ़ी और आप 50 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। राहुल ने भाजपा विरोधी वोटों के बिखराव को रोकने के लिए गठबंधन की पहल की थी। इस पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया और आप के राघव चढ्ढा के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई लेकिन सूत्रों के अनुसार बात नहीं बनी। आप ने कांग्रेस से 10 सीटें मांगी थी, लेकिन वह पांच-सात सीटों से ज्यादा देने को तैयार नहीं थी। आप कांग्रेस की ओर से शहरी सीटों के ऑफर से भी असहमत थी। उधर, कांग्रेस में भी हुड्डा आप से गठबंधन के पक्ष में नहीं बताए जाते। ऐसे में फिलहाल दोनों दलों में गठबंधन होने के आसार कम नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें

बारिश के कारण रद्द हुई ट्रेन, कैसे मिलेगा टिकट का पैसा रिफंड? जानिए स्टेप बाई स्टेप


Hindi News / National News / Haryana Elections: कांग्रेस की 32 उम्मीदवारों की सूची जारी, केवल 3 नए चेहरे, जाट और SC-OBC पर फोकस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.