विनेश फोगाट ससुराल से किस्मत आजमाएंगी
विनेश फोगाट की ससुराल बख्ता खेड़ा गांव में है जो जुलाना विधानसभा सीट के अंदर आता है। बता दें कि यह एक जाट बाहुल्य क्षेत्र है। विनेश फोगाट की सियासी पारी शुरूआत अपनी ससुराल से करेंगी। पहलवान के रूप में उन्हें जुलाना की जनता पहलवान के रूप में बहुत प्यार दिया है। अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि जुलाना की जनता चुनाव में क्या फैसला करती है।
Congress में शामिल होने की बताई वजह
कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा, ‘मैं देशवासियों का धन्यवाद करना चाहती हूं। कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करती हूं, वो कहते हैं ना कि बुरे वक्त में पता चलता है, जब हम रोड पर घसीटे जा रहे थे तो BJP को छोड़कर देश की सभी पार्टियां हमारे साथ खड़ी थी। हमारे दर्द को समझ पा रही थी। मैं गर्व महसूस कर रही हूं कि मैं एक ऐसी पार्टी और विचारधारा के साथ हूं जो महिलाओं के साथ अन्याय और बुरे बर्ताव के खिलाफ खड़ी है। मैं ओलम्पिक में गई, फाइनल में भी गई लेकिन परमात्मा को कुछ और मंज़ूर था। परमात्मा ने देश की सेवा करने का मौका दिया है।’ खेल में जैसे हमने कभी हार नहीं मानी वैसे ही इस नए प्लेटफॉर्म पर भी हम हार नहीं मानेंगे।