सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जय नारायण व्यास ने कहा कि मैं चुनाव लड़ता रहूंगा और लोगों की सेवा करता रहूंगा। बीजेपी के साथ 32 साल बिताए। आज भी बीजेपी से कोई दिक्कत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हर बार कार्यकर्ताओं की उपेक्षा होती है। दिग्गज नेता ने बीजेपी अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका पाटन जिले के प्रति रवैया ठीक नहीं है।
बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद व्यास ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि वे विधानसभा का आगामी चुनाव सिद्धपुर से ही लडेंगे। दिग्गज नेता जय नारायण व्यास ने आरोप लगाया कि पाटन जिले का एक गिरोह सब कुछ बिगाड़ रहा है। उन्होंने सीआर पाटिल की तारीफ करते हुए कहा कि उनका काम अच्छा है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह राजनीति में नहीं रहेंगे तो कोर्ट के जरिए लड़ेंगे और लोगों का काम करेंगे।
Gujarat elections 2022 : कांग्रेस ने जारी की गुजरात के उम्मीदवारों की पहली सूची, जानें दिग्गजों के नाम
बता दें कि दिग्गज नेता जय नारायण व्यास गुजरात सरकार में 2007 से लेकर 2012 तक मंत्री रहे। बीते दिनों से भाजपा ने उन्हें किनारे कर रखा था। इसके बाद उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि अगर कोई विकल्प नहीं बचा तो मैं एक निर्दलीय उम्मीदवार से लड़ सकता हूं अन्यथा मैं अपनी पसंद की किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करूंगा।