scriptGoogle Chrome: खतरे में करोड़ों यूजर्स, हो जाएं सावधान! चोरी न हो जाए फोन का पूरा डेटा, सरकार ने जारी किया अलर्ट | google chrome indian government issued alert for user security know why govt wants you to update your browser right now | Patrika News
राष्ट्रीय

Google Chrome: खतरे में करोड़ों यूजर्स, हो जाएं सावधान! चोरी न हो जाए फोन का पूरा डेटा, सरकार ने जारी किया अलर्ट

Google Chrome Latest Update: गूगल क्रोम ब्राउजर के यूजर्स को CERT-In ने हैकर्स के खतरे के बारे में चेतावनी दी है।

नई दिल्लीMay 08, 2024 / 05:23 pm

Paritosh Shahi

भारत सरकार ने क्रोम यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। अगर आप भी कंप्यूटर या मोबाइल में गूगल क्रोम का यूज करते हैं, तो सावधान हो जाइये, क्योंकि गूगल क्रोम ब्राउजर में कई तरह की खामियां देखने को मिली हैं, जिसकी मदद से हैकर्स आपके फोन, टैबलेट और कंप्यूटर से निजी डेटा चुरा सकते हैं। इसी के मद्देनजर कंप्यूटर इमर्जेंसी रेस्पांस टीम (CERT-In) की ओर से एक अलर्ट जारी किया गया है।

इस तरह की घटनाओं को दे सकते हैं अंजाम

बताया जा रहा है कि गूगल क्रोम की कमियों की वजह से हैकर्स यूजर्स के लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल में मनमाने कोड जनरेट कर आपके मोबाइल डेटा तक पहुंच हासिल कर सकते हैं। इस वजह से फाइनेंशियल डिटेल चोरी करके बैंकिंग फ्रॉड जैसी घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं।

क्या करना होगा, स्टेप बाई स्टेप जानिए

  1. सबसे पहले आपको अपने पीसी, कंप्यूटर में गूगल क्रोम ओपेन करना होगा
  2. उसके बाद राइट कॉर्नर पर दिए गए थ्री डॉट पर क्लिक करना होगा।
  3. मेन्यू से हेल्प ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  4. सबमेन्यू से About Google Chrome ऑप्सन को सेलेक्ट करना होगा।
  5. फिर गूगल क्रोम ऑटोमेटिकली अपडेट चेक करना होगा।
  6. अपडेट होने के बाद गूगल क्रोम के नए वर्जन को रिलॉन्च करें।
  7. अगर आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल स्मार्टफोन में करते हैं, तो आपको गूगल क्रोम को अपडेट करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से करना होगा।

Hindi News / National News / Google Chrome: खतरे में करोड़ों यूजर्स, हो जाएं सावधान! चोरी न हो जाए फोन का पूरा डेटा, सरकार ने जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो