scriptHoliday: 17 जुलाई को बंद रहेंगे सभी बैंक, स्कूल और कार्यालय, जानें कारण | good news public holiday announced on 17 july 2024 know reason | Patrika News
राष्ट्रीय

Holiday: 17 जुलाई को बंद रहेंगे सभी बैंक, स्कूल और कार्यालय, जानें कारण

Holiday on July 17: देश में 17 जुलाई को सार्वजानिक अवकाश रहेगा। इस दिन सभी स्कूल, निजी और सरकारी ऑफिस बंद रहेगा।

नई दिल्लीJul 05, 2024 / 07:22 pm

Paritosh Shahi

Holiday on July 17: जून के बाद जुलाई में भी देशभर में 10 से ज्यादा दिन बैंक बंद रहेंगे। RBI द्वारा जारी छुट्टियों की सूची के अनुसार इस महीने कुल 12 दिन बैंक का कामकाज ठप रहेगा। इस लिस्ट में शनिवार और रविवार का अवकाश भी शामिल है।
इसके अलावा आने वाली 17 जुलाई को भी देशभर में सार्वजनिक अवकाश रहेगा क्योंकि इस दिन मुहर्रम मनाया जाएगा। इस दिन बैंक, गवर्नमेंट और निजी स्कूल, सरकारी ऑफिस, प्राइवेट ऑफिस सब बंद रहेगा।

जुलाई में बैंक में छुट्टियों की लिस्ट

3 जुलाई: बेहदीनखलम (मेघालय)
6 जुलाई: एमएचआईपी दिवस (मिजोरम)
7 जुलाई: सप्ताहांत
8 जुलाई: कांग (रथयात्रा) (मणिपुर)
9 जुलाई: द्रुकपा त्से-जी (सिक्किम)
13 जुलाई: महीने का दूसरा शनिवार (सभी राज्यों में बैंक बंद)
14 जुलाई: सप्ताहांत (सभी राज्यों में बैंक बंद)
16 जुलाई: हरेला (उत्तराखंड)
17 जुलाई: मोहर्रम (पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, मेघालय, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, मिजोरम, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा में बैंक बंद)
21 जुलाई: सप्ताहांत
27 जुलाई: महीने का चौथा शनिवार
जुलाई 18: सप्ताहांत

इस दिन स्कूल रहेंगे बंद

Holiday July

Hindi News/ National News / Holiday: 17 जुलाई को बंद रहेंगे सभी बैंक, स्कूल और कार्यालय, जानें कारण

ट्रेंडिंग वीडियो