scriptखुशखबरी! मोदी सरकार ने किया DA Hike का ऐलान, इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ | Good news Modi returned to power government announced DA Hike | Patrika News
राष्ट्रीय

खुशखबरी! मोदी सरकार ने किया DA Hike का ऐलान, इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

DA Hike: आईबीए ने मई, जून और जुलाई 2024 के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों को देय महंगाई भत्ता वेतन का 15.97 प्रतिशत होगा।”

नई दिल्लीJun 13, 2024 / 09:00 am

Anish Shekhar

DA Hike: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में वापसी करने के अगले ही दिन सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों को खुशखबरी मिली। बैंक कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) तीन महीने यानी मई से जुलाई 2024 के लिए 15.97% संशोधित किया गया है।
10 जून को एक सर्कुलर में, भारतीय बैंक संघ (आईबीए) ने बैंक कर्मचारियों के लिए डीए संशोधन की घोषणा की। सर्कुलर में कहा गया, “मई, जून और जुलाई 2024 के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों को देय महंगाई भत्ता वेतन का 15.97 प्रतिशत होगा।”

RBI ने ये आदेश किए जारी

आईबीए ने एक संयुक्त नोट में कहा, “दिनांक 08.03.2024 के 12वें द्विपक्षीय समझौते के खंड 13 और 08.03.2024 के संयुक्त नोट के खंड 2 (i) के अनुसार, मई, जून और जुलाई 2024 के महीनों के लिए कामगारों और अधिकारी कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते की दर ‘वेतन’ का 15.97% होगी (सीपीआई 2016 के 123.03 अंकों पर हर दूसरे दशमलव स्थान में परिवर्तन के लिए ‘वेतन’ पर डीए में 0.01% परिवर्तन),”

कैसे होगी DA में बढोतरी

मार्च 2024 को समाप्त तिमाही के लिए औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (आधार 2016 = 100) इस प्रकार है:

जनवरी 2024 – 138.9

फरवरी 2024 – 139.2
मार्च 2024 – 138.9

उपर्युक्त का औसत सीपीआई 139 है। तदनुसार, 123.03 से अधिक अंकों की संख्या 15.97 (139-123.03) है। पिछली औसत तिमाही सीपीआई 138.76 थी। इसलिए, मई, जून और जुलाई 2024 के लिए 0.24 अंकों की वृद्धि है। संयुक्त नोट में यह भी घोषणा की गई कि डीए और अतिरिक्त भार के विलय के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारियों के लिए 8088 अंकों के अनुरूप एक नया वेतनमान पेश किया जाएगा।

Hindi News / National News / खुशखबरी! मोदी सरकार ने किया DA Hike का ऐलान, इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो