scriptTravel Loan: क्या होता है ट्रैवल लोन, जानिए इसके लिए नियम और जरूरी डॉक्यूमेंट्स | Travel Loan eligibility important documents interest rate for personal loan bank traveling insurance aadhaar card utility | Patrika News
राष्ट्रीय

Travel Loan: क्या होता है ट्रैवल लोन, जानिए इसके लिए नियम और जरूरी डॉक्यूमेंट्स

Travel Loan Rules: अगर घूमने के सपने में पैसा रोड़ा बन रहा है तो ट्रैवल लोन आपके सपनों को पूरा करने में मदद कर सकता है। इससे से आप अकेले या परिवार के साथ जर्नी करने के साथ-साथ और रोमांटिक हनीमून (Honeymoon) का प्लान भी बना सकते हैं।

नई दिल्लीOct 28, 2024 / 07:50 am

Akash Sharma

Travel Loan

Travel Loan

Travel Loan Rules and Regulations: देश दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जिनका सपना नई-नई जगहों पर घूमना है। दुनिया देखने से कई सारी संस्कृतियों, तरह-तरह के फूड (Famous Food) से परिचित होते हैं। साथ ही ट्रैवल करना कई लोगों का शौक भी होता है। कई लोग पैसों की कमी की वजह से अपना ये शौक पूरा नहीं कर पाते। ऐसे में अगर घूमने के सपने में पैसा रोड़ा बन रहा है तो ट्रैवल लोन आपके सपनों को पूरा करने में मदद कर सकता है। इससे से आप अकेले या परिवार के साथ जर्नी करने के साथ-साथ और रोमांटिक हनीमून (Honeymoon) का प्लान भी बना सकते हैं। ये एक पर्सनल लोन (Personal Loan) है जो ट्रैवल के सारे खर्चे पूरे करता है।
What is Travel Loan
Eligibility and important Documents for Travel Loan

ट्रैवल लोन के लिए ये है पात्रता (Eligibility For Travel Loan)

ट्रैवल लोन पर्सनल लोन की तरह होते हैं। ये भारत में जॉब करने वाले लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है। ट्रैवल लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए। वेतनभोगी व्यक्ति को कम से कम 6 महीने की नौकरी पूरी करनी चाहिए। क्रेडिट स्कोर 700 या उससे अधिक का होना आवश्यक है और न्यूनतम मासिक वेतन 20,000 रुपये होना चाहिए। अगर आप ये कैटेगरी को पूरा करते हैं तो आप इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही जरुरी डॉक्यूमेंट्स में आधार कार्ड (Aadhaar Card),इनकन टैक्स रिटर्न (Income Tax Return), पासपोर्ट (Passport) और हाल की पासपोर्ट साइज की फोटो शामिल है। भारत में ब्याज दरें लगभग 10.75 प्रतिशत से शुरू होती हैं और इसे अधिकतम 6 साल में भरना होता है।

ट्रैवल लोन के लिए ऐसे करें आवेदन (How To Apply For Travel Loan)

ट्रैवल लोन के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने चुने हुए बैंक या वित्तीय संस्थान की वेबसाइट पर जाएं और फिर आवश्यक जानकारी के साथ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें। इसके बाद वैरिफिकेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। बैंक आपके विवरण की समीक्षा करेगा और यदि सब कुछ सही पाया गया, तो आपके आवेदन को स्वीकृत कर दिया जाएगा। यह प्रक्रिया सरल है और सही दस्तावेज के साथ आपके लोन की मंजूरी में मदद मिलेगी। हालांकि, इस लोक के कुछ नुकसान भी हैं, क्योंकि इसमें ब्याज दरें अधिक होती हैं और समय पर न चुकाने पर आप कर्ज के जाल में फंस सकते हैं।

Hindi News / National News / Travel Loan: क्या होता है ट्रैवल लोन, जानिए इसके लिए नियम और जरूरी डॉक्यूमेंट्स

ट्रेंडिंग वीडियो