scriptGST Collection से भरा सरकारी खजाना, अगस्त में जीएसटी संग्रह 10 फीसदी बढ़ने से इतने लाख करोड़ का हुआ कलेक्शन | Good News GST collections grow 10 per cent to Rs 1.75 lakh crore in August utility news | Patrika News
राष्ट्रीय

GST Collection से भरा सरकारी खजाना, अगस्त में जीएसटी संग्रह 10 फीसदी बढ़ने से इतने लाख करोड़ का हुआ कलेक्शन

GST Collection In August: सितंबर की पहली तारीख को सरकार ने खुशखबर दी। अगस्त के दौरान सकल GST संग्रह 1.75 लाख करोड़ रुपए रहा।

नई दिल्लीSep 02, 2024 / 08:02 am

Akash Sharma

GST collections grow 10 per cent to Rs 1.75 lakh crore in August

GST collections grow 10 per cent to Rs 1.75 lakh crore in August

GST Collection In August: सितंबर की पहली तारीख को सरकार ने खुशखबर दी। अगस्त के दौरान सकल (Good And Service Tax) GST संग्रह 1.75 लाख करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर इसमें 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। सरकार की तरफ से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल अगस्त में GST राजस्व 1.59 लाख करोड़ रुपए, जबकि इस साल जुलाई में 1.82 लाख करोड़ रुपए था।
GST Collection In August 2024
GST Collection In August 2024

क्यों बढ़ा GST कलेक्शन?

अगस्त में घरेलू राजस्व 9.2 फीसदी बढक़र करीब 1.25 लाख करोड़ रुपए हो गया। वस्तुओं के आयात से नेट जीसएटी राजस्व 12.1 फीसदी बढक़र 49,976 करोड़ रुपए रहा। अगस्त में 24,460 करोड़ रुपए के रिफंड जारी किए गए, जो सालाना आधार पर 38 फीसदी अधिक है। इस साल अब तक जीएसटी कलेक्शन 9.13 लाख करोड़ रुपए रहा है। पिछले साल जनवरी से अगस्त तक यह 8.29 लाख करोड़ रुपए रहा। पिछले साल के मुकाबले इस बार जीएसटी कलेक्शन 10.1 फीसदी बढ़ा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जीएसटी काउंसिल की बैठक नौ सितंबर को हो सकती है।

मिठाई और स्नैक्स पर उपभोक्ता खर्च घटा

अप्रेल में सकल जीएसटी संग्रह 2.10 लाख करोड़ रुपए के रेकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा था। मई और जून में यह क्रमश: 1.73 लाख करोड़ और 1.74 लाख करोड़ रुपए रहा। देश में आर्थिक सुधारों के साथ टैक्स कलेक्शन तेजी से बढ़ा है। वित्त मंत्रालय के एक अध्ययन के मुताबिक उपभोक्ता अब खाद्य तेल, चीनी, मिठाई और स्नैक्स जैसी वस्तुओं पर कम खर्च करते हैं।

Hindi News / National News / GST Collection से भरा सरकारी खजाना, अगस्त में जीएसटी संग्रह 10 फीसदी बढ़ने से इतने लाख करोड़ का हुआ कलेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो