राष्ट्रीय

Free Electricity : खुशखबर, दिल्ली सरकार ने बिजली सब्सिडी आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर तक बढ़ाई

दिल्ली की जनता के लिए खुशखबर। दिल्ली की जनता को बिजली अगर फ्री चाहिए या फिर बिजली में सब्सिडी चाहिए तो जल्द आवेदन करें। दिल्ली सरकार ने बिजली सब्सिडी आवेदन की डेट को बढ़ा दिया है। जानें इसकी नई अंतिम डेट क्या है।
 

Nov 04, 2022 / 10:09 am

Sanjay Kumar Srivastava

Good News : दिल्ली सरकार ने बिजली सब्सिडी आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर तक बढ़ाई

खुशखबर। दिल्ली की जनता को मिला एक और मौका। दिल्ली सरकार ने बिजली सब्सिडी आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर तक बढ़ा दी है। दिल्ली सरकार ने बिजली सब्सिडी आवेदन विंडो को अंतिम डेट 31 अक्टूबर रखी थी। पर अब इसकी तारीख 15 नवंबर तक बढ़ा दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को बिजली सब्सिडी आवेदन विंडो की तारीख बढ़ाने के प्रस्ताव को 15 नवंबर तक खोले रखने को मंजूरी दी। जो आवेदक 15 नवंबर तक सब्सिडी का विकल्प चुनेंगे, वे 1 अक्टूबर से इसका लाभ उठा सकते हैं। दिल्ली सरकार के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कुल 58 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। जिनमें से 47 लाख उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिली है। और 35 लाख उपभोक्ताओं ने अब तक ऑप्ट-इन किया है।
दिल्ली सीएम ने दी जानकारी

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, दिल्ली में मुफ्त बिजली योजना के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि अब 15 नवंबर तक बढ़ा दी गई है, 15 नवंबर तक पंजीकरण कराने वाले दिल्लीवासियों को मुफ्त बिजली योजना का लाभ मिलता रहेगा।
अभी तक करीब 35 लाख ने किया आवेदन

दिल्ली सरकार द्वारा दी गई समयावधि में करीब 35 लाख उपभोक्ताओं ने सब्सिडी के लिए आवेदन किया था। जबकि बिजली पर सब्सिडी पाने वालों की कुल संख्या करीब 47 लाख थी।
दिल्ली जनता को 200 यूनिट बिजली बिल्कुल फ्री

दिल्ली सीएम कार्यालय के अनुसार, दिल्ली सरकार दिल्ली के सभी निवासियों को 200 यूनिट बिजली बिल्कुल मुफ्त प्रदान करती है, जबकि 201 से 400 यूनिट तक आधी दर वसूल की जाती है। दिल्ली में लगभग 58 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं। इसमें से 47 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलती है।
दिल्ली के करीब 30 लाख उपभोक्ताओं का बिजली बिल है जीरो

दिल्ली के 47 लाख उपभोक्ताओं में से करीब 30 लाख ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनका बिजली बिल जीरो आता है, जबकि 16 से 17 लाख उपभोक्ताओं के बिजली बिल आधी दर पर आते हैं।

Hindi News / National News / Free Electricity : खुशखबर, दिल्ली सरकार ने बिजली सब्सिडी आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर तक बढ़ाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.