कुत्ते को पुजारी ने लगाया टीका
केदारनाथ मंदिर में कुत्ता नंदी को छूता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में ब्लॉगर खुद कुत्ते को पकड़ कर नंदी का पैर छुआते दिख रहे हैं। इसके साथ ही कुत्ते को पुजारी टीका लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो में लोग कुत्ते के साथ सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।
भक्तों ने मेरे कुत्ते के छूए पैर, अब मिल रही धमकियां
ब्लॉगर रोहन त्यागी की पत्नी ने बताया कि इससे पहले भी कुत्ता हमारे साथ कई मंदिर में जा चुका है। केदारनाथ मंदिर में कुत्ते को सभी व्यक्ति ने बहुत प्याद दिया। भक्तों के साथ पुजारी तक ने अच्छा बर्ताव किया। इसके साथ ही रोहन त्यागी की पत्नी ने बताया कि कुछ लोगों ने तो भैरव बाबा का रूप बताते हुए हमारे कुत्ते का पैर भी छुआ। वहीं अब वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं। कुछ ट्रोलर्स बोले रहे हैं कि वह उन्हें उत्तराखंड में घुसने नहीं देंगे।